India’s Got Latent में रणवीर अलाहाबादिया द्वारा माता-पिता पर दिए गए विवादित बयान ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। इस मामले में एक नया अपडेट मिला है, जिसमें यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से यह अपील की थी कि विदेश में होने की वजह से उनका स्टेटमेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना की अपील को खारिज कर दिया है और उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। बता दें कि साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी को अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

क्या था पूरा मामला?

यूट्यूबर समय रैना अपने मजाक और India’s Got Latent शो के लिए युवाओं में काफी प्रचलित हैं। उनके शो में मजाक के साथ कई बार ऐसी बातें भी होती हैं, जो अपनी सीमाओं को लांघ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में India’s Got Latent शो में हुआ, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया भी जज के रूप में मौजूद थे। शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के संबंध को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

 

यह भी पढ़ें: एक के बाद एक कई FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए रणवीर अलाहबादिया

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद शो को बंद करने और समय रैना व रणवीर अलाहाबादिया की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई। साथ ही, देश के कई हिस्सों में समय रैना और रणवीर अलाहाबादिया के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई गईं।

समय रैना ने डिलीट की सभी वीडियो

मामला बिगड़ता देख रणवीर अलाहाबादिया ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल से माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि उन्होंने शो में जो कहा था, वह वास्तव में गलत था। इसके साथ ही, समय रैना ने अपने चैनल से India’s Got Latent के सभी वीडियो यह कहते हुए डिलीट कर दिए कि वे अब इसे और नहीं सहन कर सकते।

 

बता दें कि इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बयान देते हुए कहा था, 'हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं।'