इन दिनों अहमदाबाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में दिख रहा नजारा लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि इसमें एक जेसीबी मशीन करीब 10 मंजिला ऊंची पानी की टंकी के बिल्कुल ऊपर खड़ी होकर उसे तोड़ती नजर आ रही है। यह दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि लोग बार-बार वीडियो देखकर यही सोच रहे हैं कि इतनी ऊंचाई पर मशीन पहुंची कैसे और काम खत्म होने के बाद नीचे उतरेगी कैसे। यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग जेसीबी चालक की हिम्मत और कौशल की तारीफ करते नहीं थक रहे।

 

यह मामला अहमदाबाद के कालुपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत वहां मौजूद एक बहुत पुरानी पानी की टंकी को गिराए जाने का है। बताया जा रहा है कि यह टंकी करीब 75 साल पुरानी थी और अब इस्तेमाल में नहीं थी। अहमदाबाद नगर निगम ने इसे हटाने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। 

 

यह भी पढ़ें: HIV से हुई मां की मौत, सबने साथ छोड़ा तो 10 साल के मासूम ने कराया पोस्टमार्टम

विकसित किया जा रहा है कालुपुर रेलवे स्टेशन

कालुपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन परिसर में बने पुराने और बेकार ढांचों को हटाया जा रहा है। पानी की यह टंकी बीच में आ रही थी, इसलिए इसे गिराना जरूरी हो गया था। स्टेशन को करीब 16 मंजिला आधुनिक परिसर के रूप में विकसित किया जाना है।

इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंचा जेसीबी?

लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि इतनी ऊंचाई तक जेसीबी पहुंचाई कैसे गई। नगर निगम के अनुसार, पहले एक बड़ी क्रेन की मदद से करीब आठ टन वजन वाली जेसीबी को टंकी के ऊपर रखा गया। इसके बाद दो अनुभवी ऑपरेटरों को ऊपर भेजा गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के पूरे इलाके को खाली कराया गया और हर कदम सोच-समझकर उठाया गया।

 

यह भी पढ़ें: 'हिंदू नहीं हैं आदिवासी,' क्या है 'सरना' जिसे धर्म बता रहे फूल सिंह बरैया?

 

पूरे काम पर ड्रोन से नजर रखी गई। जेसीबी को गोल घुमाते हुए टंकी को धीरे-धीरे तोड़ा गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का बीमा भी कराया गया था। राहत की बात यह रही कि पूरे ऑपरेशन के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

कैसे उतेरगी JCB मशीन?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों के सवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। कुछ लोगों ने पूछा कि मशीन पानी की टंकी से नीचे कैसे उतरेगी? बता दें कि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस तरह से क्रेन की मदद से मशीन को ऊपर चढ़ाया गया है। उसी तरह क्रेन की ही मदद से इसे उतारा भी जाएगा।

कहां शेयर किया गया वीडियो?

यह वीडियो ‘Amazing Ahmedabad’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार लग गई। कोई पूछ रहा था कि अब मशीन नीचे कैसे आएगी, तो कोई इसे अलग ही स्तर का काम बता रहा था।

 

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई पहले से तय योजना के तहत की गई थी। टंकी करीब 60 फीट से ज्यादा ऊंची थी और इसे तोड़ना आसान नहीं था लेकिन अनुभवी टीम और आधुनिक तकनीक की मदद से काम सुरक्षित तरीके से पूरा किया गया। बताया गया है कि दिसंबर से इस पर काम चल रहा था।

 

यह वायरल वीडियो अहमदाबाद में हो रहे तेजी से विकास की एक झलक भी दिखाता है। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के तहत शहर में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है और रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट उसी का हिस्सा है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को चौंकाने के साथ-साथ खूब मनोरंजन भी दे रहा है।