पंजाब के मोहाली के सोहाना में सोमवार को एक कबड्डी मैच के दौरान फायरिंग हुईइस घटना में टूर्नामेंट का प्रचार कर रहे खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लग गईउन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियापुलिस के अनुसार, बोलेरो में सवार कुछ लोगों ने गोलीबारी की और वे फिलहाल फरार हैंबताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास पहुंचे थे और तभी उन्होंने फायरिंग कर दी

 

फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शाम 6 बजे के लगभग कबड्डी प्लेयर को अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थीराणा की शादी 10 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हुई थी

 

यह भी पढ़ें- जहरीली होती हवा का असर, दिल्ली में अब ऑनलाइन मोड में ही होगी पढ़ाई

हमले की जिम्मेदारी किसने ली?

राणा पर हुए हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली हैगैंग ने कहा है कि राणा सिद्धू मूसेवाल के कातिलों का साथ दिया थाहमने उसी हत्या का बदला लिया हैगैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'उसने मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और उनके साथियों को पर्सनली मैनेज करता थाआज राणा को मारकर हमने अपने भाई मूसेवाला का बदला ले लिया है' पोस्ट में दावा किया गया कि राणा लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ा थापुलिस ने कहा है कि वे इस पोस्ट की जांच कर रहे हैं

चश्मदीदों ने क्या बताया?

यह घटना सेक्टर-82 के मैदान में हुई जहां कबड्डी का मैच चल रहा थायह हमला तब हुआ जब टूर्नामेंट का यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीमिंग हो रहा थालोगों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैंलगभग 6 राउंड फायरिंग हुई जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गएएक हमलावर घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गयालोगों ने यह भी बताया कि जब टीमें बाहर आई तब यह हमला हुआराणा के सिर और चेहरे पर गोलियां लगी

 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीच क्लास में टीचर के सामने छात्र ने साथी का रेत डाला गला

SSP हरमनदीप सिंह हंस ने क्या बताया?

SSP हरमनदीप ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो-तीन हमलावरों ने खुद को फैन बताया और राणा के पास सेल्फी लेने के बहाने गए और फिर कथित तौर पर .32 बोर के हथियार से उन पर गोली चला दी। सूत्रों ने बताया कि राणा को चार से पांच गोलियां लगीं।

 

पंजाबी सिंगर मनकीर्त औलख को शाम को प्राइज देने के लिए आयोजन में शामिल होना था और घटना के समय वह वेन्यू के पास पहुंच गए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के आयोजकों ने उन्हें वापस भेज दिया।

 

SSP से पूछा गया कि क्या इस हत्या के पीछे कोई गैंग दुश्मनी थी तो उन्होंने कहा, 'यह अचानक और टारगेटेड क्रिमिनल हमला लगता है। अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आस-पास के इलाकों के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।' उन्होंने बताया कि टीम साइबर सेल इंटरनेट पर डाली गई पोस्ट के जरिए आईपी एड्रेस ट्रेस करने के प्रयास में है।

कौन थे राणा?

राणा युवा टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे और अगले महीने मैचों के लिए अपनी टीम को बहरीन ले जाने वाले थे। मूल रूप से बलाचौर के रहने वाले राणा कुछ समय से मोहाली में रह रहे थे। कबड्डी के अलावा, वह मॉडलिंग और एक्टिंग भी करते थे। सोहाना टूर्नामेंट के प्रमोटर रूपिंदर सिंह रूपा ने कहा कि राणा टूर्नामेंट में दो टीमें लाए थे।

 

यह भी पढ़ें- अपने ही भतीजे को दी थी मौत की सजा, मंदिर में क्यों होती है 'जज अंकल' की पूजा?

विपक्ष ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, वहीं विपक्ष ने भगवंत मान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि राणा की हत्या कानून-व्यवस्था बनाए रखने में AAP सरकार की घोर विफलता की एक डरावनी याद दिलाती है। उन्होंने X पर कहा, 'सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोलियां चलना शासन के पतन का सबूत है। पंजाबियों को डर के साए में जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है।'

 

पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दावा किया कि आज राज्य इतना असुरक्षित हो गया है कि कबड्डी के मैदान भी अब गोलियों से सुरक्षित नहीं हैं। अध्यक्ष अश्विनी ने कहा, 'यह घटना और भी दिल दहला देने वाली है क्योंकि राणा की हाल ही में शादी हुई थी। गैंगस्टर राज ने बेरहमी से एक शादीशुदा ज़िंदगी खत्म कर दी।'

 

आपको बता दें कि यह हत्या 25 साल के कबड्डी खिलाड़ी तेजा सिंह की जगराओं में गोली मारकर हत्या किए जाने के दो महीने बाद हुई है। इससे पहले, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की जालंधर जिले में एक टूर्नामेंट के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।