उत्तर प्रदेश के कानुपर जिले में 12वीं के एक छात्र ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 17 साल के रौनक पाठक ने प्री बोर्ड परीक्षा से कुछ घंटे पहले सुसाइड कर लिया है। रौनक बृज किशोर मेमोरियल इंटर कॉलेज का छात्र था और उन्होंने 2023 में हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे कानपुर जिले में टॉप किया था। रौनक के सुसाइड की खबर से आस-पड़ोस के लोग हैरान हैं और परिवार में शोक की लहर है।

 

रेलवे पुलिस ने रौनक के शव को बरामद किया और बताया कि 12वीं क्लास की फिजिक्स की प्री-बोर्ड परीक्षा से कुछ घंटे पहले रौनक ने सुसाइड कर लिया है। रौनक अपने स्कूल का भी टॉपर था और उसका इस तरह सुसाइड कर लेना हर किसी के लिए हैरानी की बात है। 10वीं क्लास में रौनक ने 97.4 प्रतिशत नंबरों के साथ पूरे कानपुर जिले में टॉप कर अपने परिवार का नाम रौशन किया था। इसके बाद उनकी कोचिंग की फीस भी माफ कर दी गई थी।

 

यह भी पढ़ेंसंचार साथी ऐप से पेगासस जैसा खतरा क्यों? विपक्ष के डर की वजह समझिए

प्री बोर्ड की तैयारी के लिए जल्दी निकला

रौनक के पिता आलोक पाठक एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रौनक सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 30 मिटन पर घर से निकला था। रौनक ने घर पर बताया था कि वह प्री बोर्ड की तैयारी के लिए जा रहा है। पिता ने कहा, 'वह तैयारी के लिए अक्सर जल्दी घर से निकल जाता था। सोमवार को काफी समय बाद जब हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो पाया। कुछ समय इंतजार करने के बाद हमें उसकी चिंता होने लगी और उसको ढूंढना शुरू कर दिया' रौनक की बहन और पिता ने आस-पास के इलाकों में उसे ढूंढ़ा लेकिन रौनका का कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि वह घर से बाइक लेकर गया था।

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रौनक के परिवार ने उसके दोस्तों से संपर्क किया। उसके दोस्तों ने बताया कि रौनक उनके घर पर नहीं आया। इसके बाद रौनक के परिवार वाले और पड़ोसी उसको ढूंढ़ते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उन्हें रौनक की बाइक खड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की तो रेलवे पुलिस ने उन्हें एक युलक के ट्रेन से कटने की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वालों ने शव की पहचान की और यह शव रौनक का ही था।

 

यह भी पढ़ें: क्या है संचार साथी ऐप जिसे हर नए फोन के लिए अनिवार्य कर रही सरकार?

मौत की वजह साफ नहीं

पुलिस को इस बात का शक है कि परीक्षा के दबाव में रौनक ने सुसाइड किया है। हालांकि, रौनक के परिवार के लिए इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। उसके पिता ने बताया कि रौनक पढ़ने में होशियार था और अपने जिले का टॉपर था। परिवार वालों को यकीन नहीं होता कि उसने पढ़ाई के दबाव में इस तरह का कदम उठाया होगा। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार से रौनक की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही थीं और वह इनके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा था। 

 

थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि छात्र ने जूही यार्ड के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी है। मृतक के परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की है। परिवार वाले रौनक को याद करते हुए रो रहे हैं। पिता अलोक पाठक रोते हुए बोले, ' बेटा बीच मझधार में छोड़कर तुम कहां चले गए, तुम्हारे बिना हम कैसे जिएंगे' परिवार के करीबी लोगों ने बातया कि रौनक पर पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं बनाया गया था। पुलिस अभी रौनक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है और उसके फोन के जरिए मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।