कर्नाटक के बेल्लारी से किडनैपिंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बदमाशों ने पहले एक डॉक्टर का किडनैप कर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, किडनैपिंग के कुछ घंटों बाद ही किडनैपर ने उन्हें छोड़ दिया और घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।
सुबह-सुबह हुई थी किडनैपिंग
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर सुनील को किडनैपर्स ने तब किडनैप किया था, जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। डॉ. सुनील सुबह करीब 6 बजे सूर्यनारायणपेट में शनेश्वर मंदिर के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी टाटा इंडिगो में सवार होकर आए किडनैपर्स ने उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा लिया और वहां से भाग गए। ये सारी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
मांगी 6 करोड़ की फिरौती
किडनैपर्स ने डॉ. सुनील के भाई वेणुगोपाल गुप्ता को वॉट्सऐप कॉल किया और 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इन 6 करोड़ में से आधी रकम सोने में देने को कहा था। वेगुगोपाल गुप्ता शराब डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
300 रुपये देकर छोड़ा
वेणुगोपाल गोप्ता ने अपने भाई की किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। हालांकि, रात 8 बजे के करीब किडनैपर्स ने डॉ. सुनील को एक सुनसान रास्ते पर छोड़ दिया। उन्हें बस से घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।
पुलिस ने बताया कि किडनैपर्स को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उनका भाई शराब कारोबार में है और कहीं किडनैपिंग की ये घटना आपसी रंजिश में तो नहीं हुई थी।