कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राज्य में मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने अलग-अलग श्रेणियों के कुशल-अकुशल मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी से संबंधित ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, सफाई का काम करने वाले लोगों को न्यूनतम 989 रुपये प्रतिदिन और 21,251.30 रुपये हर महीने वेतन मिलेगा।
सिद्धारमैया सरकार के फैसले के मुताबिक, उच्च कुशल इलेक्ट्रीशियन को प्रतिदिन 1,316.36 रुपये और हर महीने 34,225.42 रुपये वेतन मिलेगा। कुशल इलेक्ट्रीशियन को प्रतिदिन 1,196.69 रुपये और हर महीने 31,114.02 रुपये वेतन मिलेगा।
उच्च कुशल श्रमिकों की तीन श्रेणी
अर्ध-कुशल इलेक्ट्रीशियन को प्रतिदिन 1,087.90 रुपये और हर महीने 28,285.47 रुपये, जबकि अकुशल इलेक्ट्रीशियन को प्रतिदिन 989 रुपये और हर महीने 25,714.07 रुपये का वेतन मिलेगा। राज्य सरकार ने मजदूरों को उनकी कुशलता से हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा है। इसके मुताबिक, जोन-1 में उच्च कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 1,316.36 और हर महीने 34,225.42, जोन-2 में प्रतिदिन 1,196.69 और हर महीने 31,114.02 और जोन 3 में प्रतिदिन 1087.90 और हर महीने 28285.47 वेतन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: करणी सेना ने आगरा पुलिस को घेरा, तलवारों के सामने पीछे हटा प्रशासन
अकुशल श्रमिकों की तीनों श्रेणियां
वहीं, अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी जोन-1 में 989 रुपये, जोन-2 में 899 रुपये और जोन-3 में 817.35 रुपये होगी। जबकि अन्य दूसरे क्षेत्रों में, अत्यधिक कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी 1,196.69 रुपये से लेकर 989 रुपये तक होगी। वहीं, अकुशल श्रमिकों को 743 रुपये से लेकर 899.09 रुपये प्रतिदिन तक की दैनिक मजदूरी मिलेगी।
ट्रेड यूनियन ने फैसले का स्वागत किया
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 की धारा के तहत कर्नाटक में 81 अनुसूचित उद्योगों के लिए अलग-अलग मजदूरी दरों पर सरकारी अधिसूचना तय या संशोधित की गई थी।