बिहार के दरभंगा जिले से कथावाचक शरण दास उर्फ श्रवण कुमार को शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में हिरासत में लिया। 17 जनवरी को आरोपी को पॉक्सो एक्ट के विशेष जज के सामने पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इस मामले में एक अन्य आरोपी मौनी बाबा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता की मां ने 19 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- आवारा गाय को पालकर कमा सकते हैं हजारों रुपये, सरकार ने शुरू की नई योजना
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गले में माला पहनाकर शादी का झांसा दिया। इसके बाद पीड़िता आरोपी शरण के साथ पत्नी की तरह रहने लगी।
लंबे समय तक शारीरिक शोषण के कारण नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें- चाहिए था पैसा तो तांत्रिक की सलाह पर कर दी दोस्त की हत्या, हुआ गिरफ्तार
परिजन ने पहले गुरु से की थी शिकायत
इन घटनाओं के बाद आरोपी पीड़िता से दूरी बनाने लगा। जब लड़की और उसके परिवार ने साथ रखने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया। परिजन ने आरोपी के गुरु मौनी बाबा से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः मजबूर होकर पीड़िता के परिवार को दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराना पड़ा।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस के पास लड़की और शरण दास की शादी की तस्वीरें पहले से मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है और कोर्ट में उसका बयान भी दर्ज हो चुका है।
