एक 42 साल के शख्स ने कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उनका आरोप था कि एक महिला ने गलत तरीके से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिससे उनको बहुत दुख पहुंचा। आरोप के अनुसार महिला ने उन पर खुद के साथ एक प्राइवेट बस में बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया था। बताया जा रहा है कि मरने वाला शख्स का नाम दीपक है और वह केरल में कोझिकोड के गोविंदपुरम के उल्लाथोडी के रहने वाले थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए दो वीडियो में महिला का आरोप था कि बस में यात्रा के दौरान उस आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। महिला अरीकोड की रहने वाली बताई जा रही है। पिछले शुक्रवार को कन्नूर के पय्यानूर रेलवे स्टेशन से यात्रा करते समय बस के अंदर यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। बाद में यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। इस वीडियो को दो मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा और बड़े पैमाने पर शेयर किया गया।
यह भी पढ़ेंः संत से लेकर सेक्स वर्कर तक SIR से परेशान, क्या हैं बड़ी समस्याएं?
क्या कहते हैं रिश्तेदार?
दीपक के रिश्तेदारों और वहां रहने वालों का कहना था कि महिला का आरोप बेबुनियाद था और वीडियो में झूठे तरीके से उन्हें फंसाने की कोशिश की गई थी जिसकी वजह से दीपक को काफी झटका लगा जिससे उन्होंने यह बड़ा कदम उठा लिया।
दीपक एक गारमेंट फर्म में कर्मचारी के तौर पर काम करते थे। रविवार को सुबह करीब 7 बजे अपने कमरे में वह पंखे से लटके हुए पाए गए। जब सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवार ने देखा कि वह अपने कमरे में लटके हुए हैं। दीपक अपने माता-पिता के साथ रहते थे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंखे से लटका हुआ देखकर मेडिकल कॉलेज पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की कार्यवाही पूरी की।
यह भी पढ़ेंः कभी जावेद अख्तर का विरोध करने वाला वाहियान फाउंडेशन काम क्या करता है?
पोस्टमॉर्टम के बाद, दीपक का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। दीपक के परिवार में उसके पिता चोयी और मां कन्याका हैं। इस बीच, महिला का कहना है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है।
