उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मामूली सी बात पर हुए विवाद के कारण एक लड़के पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैइस हमले में चौंकाने वाली बात है कि एक 22 साल के लॉ स्टूडेंट का पेट फाड़ दिया गया और साथ ही उसकी दो उंगलियां काट दी गईपुलिस के अनुसार फर्स्ट ईयर LLB स्टूडेंट अभिजीत सिंह चंदेल पर दवा की कीमत को लेकर हुए झगड़े के दौरान तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया गया

 

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट अभिजीत, केशवपुरम का रहने वाला हैवह अपने घर के पास एक फार्मेसी में गया था जहां पर मेडिसिन की कीमत को लेकर उसकी दुकान के मालिक अमर सिंह से बहस हो गईन्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ACP (कल्याणपुर) रंजीत कुमार ने बताया कि बहस के बाद अमर, उसके भाई विजय सिंह और उसके दो दोस्त प्रिंस श्रीवास्तव और निखिल तिवारी ने अभिजीत पर बेरहमी से हमला कर दिया

 

यह भी पढ़ें- 'गलती तो उनकी भी है', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर बोले विजयवर्गीय

क्लीवर से हमला, पेट फाड़ा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़के के सिर और पेट पर कई बार हमला कियाइसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गयाहैरानी की बात है कि इस घटना के दौरान हमला करने के बाद भी वह नहीं रुकेउन लोगों ने क्लीवर से उसका पेट फाड़ दिया और लड़के की दो उंगलियां भी काट दीस्थानीय लोगों ने बताया कि इस हमले के बाद वह सड़क पर गिर गया जिसके बाद मदद के लिए लोग वहां पहुंचे पर हमलावर मौके से फरार हो गए। 

 

लड़के को अस्पताल ले जाने से पहले, उसके परिवार वालों ने उसकी आंतों को कपड़े से बांध दिया था।  एक अधिकारी ने PTI को बताया कि उसकी गंभीर हालत के कारण चार अस्पतालों ने उसे एडमिट करने से मना कर दियाआखिरकार उसे रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घंटे की सर्जरी कीपुलिस ने बताया कि अभिजीत के सिर पर 14 टांके लगे हैं

 

यह भी पढ़ें- बेड पर गला घोटा, बरामदे में चाकू से रेता; 6 बच्चों की मां ने शौहर को क्यों मारा?

मां का आरोप- 'पुलिस कनेक्शन'

स्टूडेंट की मां नीलम सिंह चंदेल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों का पुलिस से बहुत अच्छा कनेक्शन हैउन्होंने उसी रात उनके और बेटे के खिलाफ एक झूठा जबरन वसूली का मामला दर्ज करवा दियाउन्होंने कहा, 'जानलेवा हमले करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस ने मेरे बेटे पर केस कर दिया जो अब अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा है।'

 

इस बीच दुकान के मालिक समेत तीन लोगों को इस जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैइस हमले का चौथा आरोपी  प्रिंस, जिसकी तलाश अभी भी जारी हैACP ने बताया कि तीनों को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैउन्होंने यह भी कहा कि अमर की शिकायत के आधार पर अभिजीत के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया थाहालांकि, हमले के बाद एक नया मामला दर्ज किया गया