मध्य प्रदेश के इंदौर में ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों के साथ एक कैफे जाते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने 5 थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। घटना गुरुवार 23 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड पर हुई थी। इस पर बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अजीबोगरीब बयान आया है जिस पर अब बवाल शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए था।
बीजेपी नेता ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देखिए, चूक तो हुई है। खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए था कि बिना किसी को बताए अचानक वहां से नहीं चले जाना चाहिए था। उन्होंने अपने कोच को भी इसके बारे में नहीं बताया। यह उनकी तरफ से भी एक गलती है, क्योंकि पर्सनल और पुलिस सिक्योरिटी भी थी, लेकिन वे ऐसे चले गए कि किसी ने ध्यान नहीं दिया, और यह घटना हो गई।'
यह भी पढ़ें- छठ पर दो दिन जाम रहेगी दिल्ली? घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब खिलाड़ियों को भी इससे सीखना चाहिए। मुझे लगता है कि जब हम किसी दूसरे देश या दूसरे शहर जाते हैं, तो हमें अपनी सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए। खिलाड़ियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब वे अपनी जगह से बाहर निकलें, तो उनकी सिक्योरिटी और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को इन्फॉर्म किया जाना चाहिए क्योंकि भारत में क्रिकेटरों के लिए बहुत ज्यादा क्रेज है।'
यह बयान एक और बीजेपी विधायक के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने गिरफ्तार आरोपी के धर्म की ओर इशारा किया था। जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम अकील शेख है। ऐसा बताया गया है कि अकील का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
हिंदू-मुस्लिम कमेंट
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पिछले दिनों एक बयान दिया था जिसमें अकील शेख को कुछ नाजायज बच्चों में से एक बता दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग है जो भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश रचते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक घटना का जिक्र किया जिसमें कथित तौर पर एक 13 साल की मुस्लिम लड़की को एक मुस्लिम मौलवी ने परेशान किया था। उन्होंने आगे कहा, 'बेटी चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी हमारी गारंटी है। बेटी चाहे भारत की हो या ऑस्ट्रेलिया की, उसकी सुरक्षा भी हमारी गारंटी है।'
यह भी पढ़ें- बेड पर गला घोटा, बरामदे में चाकू से रेता; 6 बच्चों की मां ने शौहर को क्यों मारा?
बीजेपी सरकार पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने इस घटना की निंदा की, वहीं क्रिकेटरों के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई। शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा, 'शर्मनाक। हम आर्थिक विकास की बात करते हैं, लेकिन हम महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह देने में नाकाम रहे हैं। कितना शर्मनाक काम है।' राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस घटना की निंदा की।
क्या था पूरा मामला?
23 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे की बात है जब दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के साथ अपने मैच से पहले एक कैफे जाने के लिए अपनी टीम के साथ होटल से निकलीं थी। आरोप है कि होटल से निकलते समय अकील नाम के शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। क्रिकेटरों ने इस घटना के बारे में अपने सिक्योरिटी ऑफिसर डैनी सिमंस को बताया, जिसके बाद MIG रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। इंदौर पुलिस यह जांच कर रही है कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में तो कोई कमी नहीं थी।