उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार को एक पुजारी और महंत के बीच भारी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों आपस में भिड़ गए। गर्भगृह में पुजारी महेश शर्मा और नाथ संप्रदाय के महंत महावीरनाथ ड्रेस कोड और पगड़ी उतारने को लेकर झगड़ने लगे। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर गालियों की बौछार कर दी।

 

दरअसल, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के पुराजी महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह को महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के समय मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उनसे कहा कि वे ड्रेस कोड का पालन करें और पगड़ी उतारें। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।

 

यह भी पढ़ें: कई पार्टियों में पैठ, रिश्तेदार; कौन हैं मुस्तफा पर आरोप लगाने वाले शम्शुद्दीन

महंत ने क्या लगाया आरोप?

गोरखपुर से आए महंत महावीरनाथ ने गंभीर आरोप लगाया कि पुजारी शर्मा सभी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ आए महंत हार्ट पेशेंट हैं, फिर भी उनसे पगड़ी और कपड़े उतरवाए गए। महंत ने कहा कि वे उज्जैन के डीएम को ज्ञापन देकर महेश शर्मा को मंदिर से हटाने की मांग करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: हाथ-पैर और मुंह पर बांधा कपड़ा, नशा मुक्ति केंद्र में टॉर्चर से हुई शख्स की मौत?

पुजारी महेश ने क्या कहा?

जबकि, पुजारी महेश शर्मा ने इस घटना के बाद कहा है कि महंत महावीरनाथ मंदिर की मर्यादा तोड़ते हैं। गर्भगृह में सहायक प्रशासक जल चढ़वा रहे थे, तभी उन्होंने वहां गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। पुजारी ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए एक तय ड्रेस कोड है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए।

 

दो धार्मिक लोगों के बीच के विवाद को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने घटना को गंभीरता से लिया है। मंदिर की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।