लोग अपने शौक पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने स्कूटर के लिए एक VIP नंबर खरीदा। VIP नंबर का शौक कई लोगों को होता है और लोग इसपर लाखों रुपये खर्च भी करते हैं लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है। इस मामले में व्यक्ति ने अपने 1 लाख के स्कूटर के नंबर के लिए 14 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। VIP नंबर के लिए प्रेम का यह अनोखा मामला पूरे हिमाचल में चर्चा का विषय बन गया है। 

 

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले संजीव कुमार ने हाल ही में एक नया स्कूटर खरीदा है। इस स्कूटर की कीमत मात्र 1 लाख रुपये है लेकिन संजीव को इस स्कूटर के लिए VIP नंबर चाहते थे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑनलाइन नीलामी में सबसे ज्यादा 14 लाख रुपये की बोली लगाकर नंबर प्लेट खरीदा। 14 लाख रुपये में उसने HP21C-0001 को खरीदा। इस नीलामी में सिर्फ 2 लोगों ने हिस्सा लिया था। हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी के रहने वाले एक व्यक्ति ने इसी नंबर के लिए 13.5 लाख रुपये की बोली लगाई थी। संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये की बोली लगाकर यह नंबर हासिल कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: पुरुलिया में हुआ भीषण रोड एक्सीडेंट, झारखंड जा रहे 9 लोगों की मौत

दो पहिया गाड़ी के लिए सबसे महंगा नंबर?

अब तक कई लोगों ने अपनी गाड़ियों के लिए महंगे नंबर खरीदे हैं लेकिन वह सारे नंबर महंगी कारों के लिए खरीदे गए थे। संजीव ने 14 लाख का नंबर अपनी दो पहिया स्कूटर के लिए खरीदा है। हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो पहिया गाड़ी के लिए जारी किया गया यह नंबर अब तक का सबसे महंगा नंबर हो सकता है। VIP नंबर प्लेट की नीलामी की सारी राशि को राज्य सरकार के खजाने में जमा करवा दिया गया है। नंबर प्लेट की नीलामी से राज्य को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के राजस्व मिल गया है। 

क्या बोले संजीव?

संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें खास और अनोखे नंबर इकट्ठा करने का शौक है और वह अपने नए स्कूटर के लिए भी ऐसा ही एक VIP नंबर चाहते थे। उन्होंने कहा, 'जुनून की कोई कीमत नहीं होती, जब आप कुछ असाधारण चाहते हैं, तो आप कीमत नहीं देखते।' संजीव अपने परिवार के साथ हमीरपुर में रहते हैं और हाल ही में उन्होंने एक नया स्कूटर खरीदा था। महंगी नंबर प्लेट पर संजीव के बेटे दिनेश कुमार ने कहा, 'हमने नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। एक और व्यक्ति भी इस दौड़ में था लेकिन हमने सबसे बड़ी बोली लगाकर यह नंबर हासिल कर लिया।'

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के बुलाने पर भी क्यों US नहीं गए PM मोदी? खुद ही दिया जवाब

लोग महंगे नंबर क्यों खरीदते हैं?

लोग महंगे नंबर प्लेट्स इसलिए खरीदते हैं क्योंकि वे इसे अपनी शान और अलग पहचान का तरीका मानते हैं। कुछ लोग अपने जन्मदिन, शुभ अंक या खास नंबर को पसंद करते हैं। अमीर लोग इन्हें अपनी रईसी दिखाने के लिए लेते हैं ताकि उनकी गाड़ी सबसे अलग लगे। कुछ इसे पैसे लगाने का जरिया भी समझते हैं क्योंकि ऐसे नंबरों की कीमत बाद में बढ़ सकती है। नीलामी में ज्यादा पैसे देकर या खास नंबर चुनकर लोग अपनी गाड़ी को खास बनाते हैं।