पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा एक बोलेरो कार और एक ट्रेलर के टकराने से हुआ है। बोलेरो कार में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह पुरुलिया-जमशेदपुर हाइवे पर नामशोल इलाके में हुआ है। बताया गया है कि बोलेरो में सवार लोग झारखंड के रहने वाले थे और एक शादी समारोह के बाद अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, झारखंड के निवासी ये लोग पुरुलिया के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव में आयोजित एक शादी में गए थे। वहां से सुबह लौट ही रहे थे कि रास्ते में उनकी बोलेरो कार और एक ट्रेलर की टक्कर हो गई। बताया गया कि ट्रेलर सामने से तेज रफ्तार में आ रहा था। ये सभी लोग झारखंड के निमडी थाना क्षेत्र के तिलाइटांड इलाके में अपने घर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- 'बिजली काट देंगे,' साइबर ठग ने दी धमकी, डरकर बुजुर्ग ने गंवाए 15 लाख
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखचे उड़ गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अब ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और इस घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने कौन से 12 सवाल पूछे?
यह भी बताया गया है कि बोलेरो कार पुरुलिया से बलरामपुर की ओर जा रही थी। उसी समय उल्टी साइड से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर भी अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर एक धान के खेत में उलट गया। सूचना मिलने पर बलरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है