उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मस्जिद में मौलवी की पत्नी और उनकी दो बेटियों की घर के अंदर किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गईपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गंगनौली गांव के मुख्य मस्जिद के इमाम मौलवी इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए हुए थेतीनों की लाश उनके घर में खून से लथपथ पड़ी मिलीघटना के बारे में छानबीन किया गया तो पता चला कि मर्डर से पहले ही मस्जिद के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे

 

पुलिस ने बताया कि उन्हें मस्जिद परिसर में उनके घर के अंदर इसराना उम्र- 30 साल और उनकी बेटियों सोफिया (5 साल) और सुमैया (2 साल) की बॉडी मिलीहत्या का पता तब चला जब मस्जिद में रोजाना पढ़ने आए कुछ बच्चों ने शव को देखकर चिल्लाना शुरू कर दियाइसके बाद घटना की जानकारी मिल पाई

 

यह भी पढ़ें- 'महामंडलेश्वर' पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या का आरोप

पुलिस की जानकारी

हत्या के बारे में पता चलते ही SP सूरज कुमार राय, ASP प्रवीण कुमार चौहान और एरिया के अधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचेइसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाजब पुलिस अधिकारियों ने शवों को हटाने की कोशिश की तो कुछ गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दियागांव वालें जल्द न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगेवरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए और उन्हें शांत कराकर स्थिति को कंट्रोल किया

परिवार की हत्या

मस्जिद के मौलवी इब्राहिम मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं और पिछले चार सालों से गंगनौली की बड़ी मस्जिद में सेवा कर रहे हैंउनकी पत्नी इसराना मस्जिद परिसर में बच्चों को पढ़ाती थींउनका शव कुछ बच्चों को मिला, जो मस्जिद में रोजाना पढ़ने के लिए आते थेपरिवार से सभी सदस्य की हत्या तब की गई जब मौलवी देवबंद में किसी काम से गए हुए थे

 

यह भी पढ़ें- रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया का हुआ ट्रांसफर, कहां भेजे गए?

DIG ने बताया

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी इमाम के घर का दौरा किया और सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश दिया हैDIG ने कहा, 'हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, चाहे वह पारिवारिक विवाद हो, डकैती हो या दुश्मनीदोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

 

उन्होंने कहा, 'एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई हैपुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैबागपत के एसपी के निर्देशन में पांच टीमें गठित की गई है।'