उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्कान रस्तोगी नाम की औरत ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद आरोपी मुस्कान प्रेमी संग शिमला घूमने चली गई। जब शक हुआ तो पुलिस ने घर पर छापा मारा, छापेमारी के दौरान घर से एक ड्रम बरामद हुआ। जिसमें सौरभ की लाश को टुकड़ो में काटकर रखा गया था और ऊपर से सीमेंट का घोल बनाकर डाल दिया था। जिसकी वजह से लाश पूरी तरीके से जम चुकी थी। बाद में जब पुलिस ने शिनाख्त की तो दोनों आरोपी यानी की सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके आशिक साहिल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मुस्कान की मां ने मीडिया से बात करते हुए सारे राज के ऊपर से पर्दाफाश कर दिया। वहीं, मुस्कान के पिता का भी बयान सामने आ रहा है। 

 

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मुस्कान की मां ने सौरभ का पक्ष लेते हुए अपनी ही बेटी मुस्कान को बदतमीज बताया है। वहीं, मुस्कान के पिता ने कहा अरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने सौरभ को न्याय मिलने की बात कही है। 

 

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा पट्टी में मचाई तबाही! नए हमलों में अब तक 326 की मौत

'सौरभ मुस्कान से करता था ब्लाइंड लव..'

मीडिया चैनल से बात करते हुए मुस्कान की मां कविता ने कहा, 'जब से सौरभ लंदन गए थे तब से मुस्कान रेंट पर रहती थी। जब से शादी हुई तब से ही ऐसे ही अलग-अलग रहते थे दोनों, मुस्कान की ससुराल में भी नहीं बनी। एक साल ससुराल में रहे, अब मुस्कान ने सौरभ को क्या पट्टी पढ़ाई, वह तो ये दोनों ही जानते होंगे। मुझे यह पता है कि सौरभ इससे ब्लाइंड लव करता था। लड़की ही हमारी बदतमीज थी।'
 

न्याय की मांग करते हुए मुस्कान की मां ने कहा, 'हम यह चाहते हैं कि न्याय मिले सौरभ के परिवार को, सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। सौरभ ने मुस्कान के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन इसने उसके साथ गलत किया। सौरभ के मां-बाप के पास करोड़ों की प्रापर्टी है लेकिन सौरभ ने इसके लिए उसको भी छोड़ दिया। वह बच्चा भी हमारा भी है।'

'मुस्कान को करवाता था नशे..'

मुस्कान की मां ने कहा, 'सौरभ जब लंदन में थे तब मैंने कहा कि मुस्कान कमजोर हो गई है। हमको लगा कि सौरभ की याद में मुस्कान का वजन कम हो गया है। हमें नहीं पता था कि बदतमीज लड़का साहिल उसे नशे करवा रहा है। 10 किलो वजन मुस्कान का कम हो गया था।'

 

यह भी पढ़ें- इजरायल ने तोड़ दिया सीजफायर? गाजा पर बरसाए बम

परिजन कर रहे फांसी की मांग

मुस्कान के पिता प्रमोद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उसे फांसी होनी चाहिए। मुस्कान ने जीने का हक खो दिया है। ऐसे इंसान को जीने का हक नहीं है। सौरभ हमेशा मुस्कान का सपोर्ट करता था।' मुस्कान की मां ने कहा, 'जब सौरभ लंदन जा रहा था तो हमने कहा कि मुस्कान को हमारे पास छोड़कर जाओ लेकिन मुस्कान नहीं चाहती थी कि यहां रहे क्योंकि मुस्कान को पता था कि मां-बाप किसी न किसी चीज के लिए रोकटोक करेंगे।'

अधिकारियों ने दिया बयान

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बन गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी।