आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रोगी व्यक्ति की उसकी मां ने हत्या कर दी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया। दरअसल, मृतक अपनी मौसी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान श्याम प्रसाद के रूप में हुई है। आरोपी मां लक्ष्मी देवी ने यह हत्या की है। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक ए आर दामोदर ने बताया कि घटना 13 फरवरी को हुई थी।
महिला के रिश्तेदारों ने भी अपराध में उसकी मदद की। दामोदर ने कहा, ' मां अपने बेटे के विकृत और अभद्र व्यवहार को सहन नहीं कर पाई और उसने कुल्हाड़ी या धारदार हथियार का इस्तेमाल करके उसे मार डाला।'
यह भी पढ़ें: कोलकाताः RG कर अस्पताल में फिर बखेड़ा! घर में मिला मेडिकल छात्रा का शव
मौसी के अलावा अन्य रिश्तेदारों से भी किया था गंदा काम
अधिकारी ने कहा कि मृतक अविवाहित था और उसने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था। अधिकारी के अनुसार, प्रसाद ने कथित तौर पर हैदराबाद और नरसारावपेटा में अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। हत्या के बाद, उसके शरीर को पांच टुकड़ों में काटा, तीन बोरियों में भरा गया और फिर जिले के कुंबुम गांव में नकालगांडी नहर में फेंक दिया गया। आरोपी मां इस समय फरार है। फिलहाल पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर चुकी है।