मुंबई शहर को एक बार फिर BEST बस के एक भयानक हादसे ने झकझोर कर रख दिया है। सोमवार रात करीब 10:05 बजे भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर एक BEST बस रिवर्स करते समय बस स्टॉप पर खड़े लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए।

 

पुलिस के अनुसार, बस रिवर्स ले रही थी तभी यह हादसा हुआ। बस ने करीब 10-12 लोगों को टक्कर मारी, जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच चल रही है।

 

यह भी पढ़ें: 79,000 करोड़ की डिफेंस डील पक्की, कौन से हथियार खरीदेगा रक्षा मंत्रालय?

पुलिस मौके पर पहुंची

भांडुप पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बालासाहेब पवार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। BMC के शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस रिवर्स करते समय यात्रियों से टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, BEST कर्मचारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। यह बस ओलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बस बताई जा रही है।

पहले भी हुआ था हादसा

यह हादसा ठीक एक साल बाद हुआ है जब दिसंबर 2024 में कुर्ला में एक BEST बस ने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी और 37 लोग घायल हुए थे।


यह भी पढ़ें: 
'हमने शोर नहीं मचाया', SC के फैसले के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी ने क्या लिखा?

 

इस नए हादसे से शहर में BEST बसों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।