महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने नए दिशा-निर्देश प्रस्तावित किए हैं। नए गाइडलाइंस सार्वजनिक जगहों और पब्लिक डीलिंग को लेकर आए हैं। अब आयोग पुरुष टेलर को महिलाओं का माप लेने से रोकने पर विचार कर रहा हैं। पैनल की ओर से प्रस्ताव जारी किया है कि कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं का माप नहीं ले सकता। आयोग का कहना है कि कपड़ों का माप देते समय महिलाों के साथ कई बार छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं। 

 

जिम में होना चाहिए महिला ट्रेनर 

महिला की सुरक्षा को देखते हुए आयोग ने जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर को रखने की सलाह दी है। साथ ही इन जगहों पर डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करना चाहिए। इसके अलावा स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी या महिला टीचर के होने की सलाह दी गई है। 

 

28 अक्टूबर को हुई चर्चा 

महिला आयोग के इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में बैठक के दौरान चर्चा की गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए कुछ फैसले लिए है, लेकिन इन पर अभी विचार किया जा रहा है। सभी की सहमति बन जाने के बाद इस प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर तैयार कर सरकार को पेश किया जाएगा। 

 

कोचिंग सेंटर में भी होना चाहिए सीसीटीवी 

प्रस्ताव में बुटीक सेंटर पर पुरुष टेलर की जगह महिला दर्जी को माप लेने की बात कहीं गई है। इसके अलावा सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाए। वहीं, कोचिंग सेंटर में भी सीसीटीवी निगरानी और शौचालय की सुविधा होनी चाहिए। विशेष कपड़े बेचने के लिए भी स्टोर में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिए।