उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वांटेड अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर स्थानीय भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर हुई भारी पत्थरबाजी में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
मसूरी इलाके में हुई घटना
घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है, जहां नोएडा फेज-2 थाना पुलिस की टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने इलाके में दबिश देना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोप है कि भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसमें कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई और वह घायल हो गए। बावजूद इसके, पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए वांटेड आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के 2 चिकन नेक कॉरिडोर के बारे में कितना जानते हैं आप?
अस्पताल में तोड़ा दम
कॉन्स्टेबल सौरभ गोयल को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पुलिस को लूट के एक मामले में वांछित आरोपी कादिर उर्फ मंटा के नाहल गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम दबिश देने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों में पाकिस्तान शामिल, UN की बैठक में भारत ने क्या-क्या कहा?
कादिर पर FIR दर्ज
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।