ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक अधिकारी के घर से नोटों का जखीरा मिला है। 500-500 रुपये की गड्डियां देख छापामारी करने पहुंचे अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। दरअसल, ओडिशा सतर्कता विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। नोट गिनने की खातिर अधिकारियों को मशीन तक मंगवानी पड़ी।
बैकुंठ नाथ सारंगी पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप के बाद सतर्कता विभाग ने जांच शुरू की। कोर्ट से सर्च वारंट निकलने के बाद आठ पुलिस उपाधीक्षकों, 12 निरीक्षकों और 6 सहायक उपनिरीक्षकों की टीम ने एक साथ 7 स्थानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान बैकुंठ नाथ सारंगी के भुवनेश्वर स्थित प्लैट से 1 करोड़ और अंगुल स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये की नकदी मिली। टीम ने करदागड़िया में एक मकान, भुवनेश्वर के दुमदुमा स्थित फ्लैट और सिउला में एक अन्य फ्लैट में तलाशी ली। अधिकारियों का कहना है कि टीम के पहुंचते ही बैकुंठ नाथ सारंगी ने भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट से 500 रुपये की गड्डियों को बाहर फेंकर नष्ट करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: बिहार में बनाया गया 'उच्च जाति विकास आयोग', BJP नेता बने चेयरमैन
ओडिशा विजिलेंस ने क्या कहा?
ओडिशा विजिलेंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'आज ओडिशा के आरडब्ल्यू डिवीजन के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी द्वारा विवादित संपत्ति रखने के आरोप में 7 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। भुवनेश्वर (1 करोड़) और अंगुल (1.1 करोड़) स्थित उनके घर से अब तक लगभग 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। अंगुल के विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य सहायक कर्मचारी तलाशी अभियान में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी को 3 साल बाद इंसाफ, कोर्ट ने 3 दोषियों को सुनाई उम्रकैद