उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान एक 14 साल के बच्चे सुरजीत पर मोईद खान नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना पुवायां थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी में हुई, जहां सुरजीत अपने दोस्तों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहा था और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद'के नारे लगा रहा था। इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने दो आरोपियों मोईद खान और वसीम खान को हिरासत में लिया है। 

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की तो मार दिया चाकू

दरअसल, 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को निशाना बनाया गया, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में भारतीय सेना की जमकर तारीफ की जा रही है। इसी कड़ी में सुरजीत ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में नारे लगाए, जिससे मोईद खान और वसीम खान भड़क गए। उन्होने बच्चे पर हमला किया, जिसमे सुरजीत के हाथ पर गहरा घाव हो गया। हमले के दौरान आरोपियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिससे वहां मौजूद भीड़ और भड़क गई और मौके पर मौजूद लोगों ने मोईद और वसीम की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। 

 

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ मलबा ही बचा; PAK से आए तबाही के वीडियो-फोटो

 

यह भी पढ़ें: 'फोटो, वीडियो हों तो शेयर करें', पहलगाम अटैक पर NIA ने मांगी मदद

 

हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता का विरोध

सुरजीत को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला और चर्चा का विषय बन गया है। हिंदू युवा संगठन भारत के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने आरोपियों को 'देशद्रोही' करार देते हुए सख्त सजा की मांग की। शाहजहांपुर पुलिस ने पुष्टि की कि मोईद खान और वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामला संवेदनशील है और वह सभी पहुलओं की जांच कर रहे हैं। सुरजीत की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकर लिया गया है।