राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित जानकारी, तस्वीरें या वीडियो शेयर करने की अपील की है। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए ने कहा कि उनके पास पहले से ही कई तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनकी जांच की जा रही है लेकिन वह अपनी जांच को और गहन करने के लिए लोगों से सहयोग मांग रही है ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी या सबूत छूट न जाए। NIA ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मोबाइल नंबंर 9654958816 या लैंडलाइन नंबर 011-24368800 पर संपर्क करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ साझा की जाने वाली जानकारी का विवरण प्रदान करें। एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क कर तस्वीरें, वीडियो या अन्य जानकारी साझा करने की व्यवस्था करेगा।
बारीकी से की जाएगी जांच
एजेंसी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर हमले से संबंधित कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जाएगी। पर्यटकों या अन्य लोगों ने जानबूझकर या अनजाने में कोई ऐसी जानकारी, तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड किया हो, जो हमलावरों या उनकी कार्यप्रणाली के बारे में सुराग दे सकता है, इसे शेयर करने की अपील की गई है। एनआईए की टीमें पहलगाम में हमले की जगह पर सबूत जुटाने और गवाहों से पूछताछ करने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: LoC पर फायरिंग में 13 भारतीयों की मौत, PAK बोला- हवाई हमलों में 31 मरे
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बैसरन घाटी में हुआ। इस हमले में 26 लोग समेत दो विदेशी नागरिक की हत्या कर दी थी। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक हमला माना जा रहा है। हमले में 5-7 आतंकी शामिल थे, जिनमें 3 पाकिस्तानी (आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबु तल्हा) और 2 स्थानीय आतंकी (आदिल थोकर, आसिफ शेख)। मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद था, जो पाकिस्तान में सक्रिय है।