logo

ट्रेंडिंग:

LoC पर फायरिंग में 13 भारतीयों की मौत, PAK बोला- हवाई हमलों में 31 मरे

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार फायरिंग कर रही है। इस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई है।

operation sindoor

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट है। (Photo Credit: PTI)

भारत ने अपना बदला ले लिया है। सिर्फ पहलगाम अटैक का ही नहीं, बल्कि पुराने आतंकी हमलों का भी। भारतीय सेना ने 7 मई की रात 1.05 बजे से लेकर 1.30 बजे तक 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह आतंकी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे। 


आतंकी ठिकानों की तबाही पर पाकिस्तान बौखला गया है। उसने जंग की धमकी दी है। पाकिस्तान की सेना भी LoC पर न सिर्फ गोलीबारी कर रही है, बल्कि बॉर्डर से सटे गांवों पर मोर्टार भी दाग रही है। पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी में पुंछ में तैनात भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए हैं। 


बौखलाया पाकिस्तान LoC से सटे गांवों और आम लोगों को निशाना बना रहा है। दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है। अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बॉर्डर से सटे गांवों से लोगों को निकाला जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- अब सिर्फ मलबा ही बचा; PAK से आए तबाही के वीडियो-फोटो

भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'

भारतीय सेना ने 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में 4 और PoK में 5 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। सेना ने जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 ठिकानों पर हमला किया है। 


जैश के मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर), सरजाल (तेहरा कलां), मरकज अब्बास (कोटली) और सैयदाना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) पर हमला किया गया है। लश्कर के मरकज तैयबा (मुरीदके), मरकज अहले हदित (बरनाला) और सवाई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद) को निशाना बनाया गया है। वहीं, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के महमूना जोया (सियालकोट) और मसकर राहिल शाहिद (कोटली) पर सेना ने मिसाइल दागी है।

 


कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि मरकज सुभान अल्लाह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था। यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर है। यहां आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग होती है।


भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के रिश्तेदार और करीबी भी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने खुद बयान जारी कर बताया है कि उसके परिवार के 10 लोग और 4 करीबियों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में मसूद की बड़ी बहन और उसका पति भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें-- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी

भारत की ऐक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेलिजेंस सूचनाओं के आधार पर हुआ ताकि आतंक की रीढ़ तोड़ी जा सके और इस बात का ध्यान रखा गया कि निर्दोष नागरिकों और सिविलियन ढांचे को नुकसान न पहुंचे।'


भारत ने साफ किया है कि उसकी यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी। हालांकि, पाकिस्तान इससे बौखला गया है। पाकिस्तान की सेना 7 मई से ही LoC पर सीजफायर तोड़ रही है। उसकी तरफ से गोलीबारी हो रही है और मोर्टार दागे जा रहे हैं। 

 


न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की तरफ से सबसे ज्यादा गोलीबारी जम्मू रीजन के पुंछ और राजौरी तो कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में हो रही है। पाकिस्तान की सेना घरों और इमारतों पर गोलाबारी कर रही है। पुंछ के गुरुद्वारा साहिब पर भी पाकिस्तान ने हमला किया है। सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। यहां 4 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। 

 


पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी ने सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ने को मजबूर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई लोग या तो बंकरों में चले गए हैं या किसी सुरक्षित जगह पर। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में 9 पब्लिक शेल्टर कैंप बनाए हैं, जहां सारी सुविधाएं हैं।


पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को उड़ा दिया है। 

 

यह भी पढ़ें-- '10-15 मिसाइलें गिरी होंगी', भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले पाकिस्तानी

27 एयरपोर्ट बंद, 300 उड़ानें रद्द

पाकिस्तान से जारी तनाव को लेकर भारत में 27 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है।


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उत्तर और पश्चिम भारत के 25 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।

 


बताया जा रहा है कि 300 से ज्यादा उड़ानें भी रद्द हो गईं। इंडिगो ने बताया कि 10 मई तक एयरपोर्ट बंद होने के कारण 165 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, एयर इंडिया की करीब 140 उड़ानें रद्द हो गईं हैं।


इंडिगो ने बताया है कि उड़ान रद्द होने के बाद लोग अपनी टिकट को रिशेड्यूल कर सकती है या बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। बुकिंग कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक: तीनों सेनाओं ने कैसे किया एक साथ काम?

पाकिस्तान ने मानी 31 लोगों की मौत की बात

2019 में जब भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की थी, तब काफी वक्त तक पाकिस्तान इस बात को मान ही नहीं रहा था। हालांकि, इस बार पाकिस्तान ने भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक की बात कबूल की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में भी कहा है कि भारतीय सेना ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भारत पूरी तैयारी के साथ आया था।


पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने 7 मई की रात 24 मिसाइलें दागी थीं। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिनमें 3 राफेल भी शामिल हैं। हालांकि, जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से इसका सबूत मांगा गया तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो चल रहे हैं। 

 


भारत की इस एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसका सटीक आंकड़ा नहीं आया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में 100 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने 31 लोगों के मारे जाने की बात कबूल की है। पाकिस्तान ने इन्हें 'मासूम नागरिक' बताया है। जबकि, भारत ने साफ किया है कि हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि भारत के हवाई हमलों में 31 लोग मारे गए हैं और 57 लोग घायल हुए हैं।


इससे पहले भारत की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सेना को भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी गई। मीटिंग में कहा कि भारत पर कब, कहां और किस तरीके से हमला करना है, यह सेना तय कर सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap