भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा वार किया है। भारतीय सेना ने देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह को भी तबाह कर दिया। इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकाने पर हमला किया है।
भारत की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की सरकार और वहां के लोगों की नींद उड़ा दी है। मुरीदके के रहने वाले एक शख्स ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रात को ड्रोन आए और मस्जिद को उड़ा दिया। उसने कहा, '12.45 बजे थे। हम लोग सो रहे थे। एक ड्रोन आया और उसके बाद तीन और ड्रोन आए और मस्जिद पर हमला किया। मस्जिद का ऑफिस और छत सबकुछ तबाह हो गई।'
यह भी पढ़ें-- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी
भारतीय सेना ने मुरीदके में मरकज तैयबा को निशाना बनाया है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 18 से 25 किलोमीटर दूर है। यह लश्कर-ए-तैयबा का बेस था। 2008 के मुंबई हमले के आतंकियों को यहीं पर ट्रेनिंग मिली थी। आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली को भी यहीं ट्रेन किया गया था।
इतना ही नहीं, भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों को भी उड़ा दिया है। मुजफ्फराबाद में लश्कर के सवाई नाला कैंप और जैश के सैयदाना बिलाल कैंप को तबाह किया गया है।
यह भी पढ़ें-- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई
मुजफ्फाराबाद के रहने वाले अहमद अब्बासी ने रॉयटर्स से कहा, 'अचानक से हमला हो गया। मुझे लगता है कि यहां 10 से 15 मिसाइलें गिरी होंगी।' अब्बासी ने बताया कि मस्जिद में ही मदरसा भी बना था, वह भी हमले में तबाह हो गया है।