जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कठुआ में एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू जोन के आईजी ने बताया कि कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सेना और सीआरपीएफ के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस की छोटी टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकी को मार गिराया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि इलाके घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान उर्फ अबू माविया के तौर पर हुई है। उसके पास हथियार, गोला-बारूद और एक एम-4 ऑटोमैटिक राइफल मिली है। अधिकारियों का कहना है कि उस्मान पिछले कुछ वर्षों से सीमा पार से घुसपैठ करने के बाद उधमपुर-कठुआ बेल्ट में सबसे सक्रिय आतंकी था। पिछले कई मुठभेड़ में वह बच निकला था। सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक घर पर दबिश दी तो आतंकी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में आतंकी उस्मान मारा गया।
उधर, किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है। उसे एयरलिफ्ट करके उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल लाया गया। 18-19 जनवरी को सिंगपुरा इलाके में आतंकियों साथ मुठभेड़ में नौ जवान घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से कश्मीर तक में बर्फबारी, सड़के- फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बिजली स्पलाई ठप्प
आशंका जताई जा रही है कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी छिपे हैं। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अखनूर के सुमाह इलाके में भी चार संदिग्धों को देखने का दावा स्थानीय लोगों ने किया। इसके बाद यहां भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
