प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शहरी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की लागत 1010 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुर्शिदाबाद हिंसा, शिक्षक भर्ती घोटाला, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के नाम पर बंगाल की टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विकसित भारत की तरफ बढ़ रहा है। इसमें बंगाल की भागेदारी अपेक्षित और अनिवार्य है। इसे इरादे के साथ केंद्र सरकार यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इनवेस्टमेंट को नई गति दे रही है।

 

पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है। कुछ देर पहले हमने इस मंच से अलीपुर द्वार और कोच बिहार में सिटी गैस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट से ढाई लाख घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती गैस पाइप लाइन से पहुंचाई जाएगी। 

 

 

यह भी पढ़ें: शराब के साथ पकड़ा गया घोड़ा, अब आगे क्या होगा? जानें सबकुछ

पीएम मोदी ने बताए बंगाल के 5 संकट

पीएम मोदी ने कहा कि यह समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। पश्चिम बंगाल के युवाओं पर बहुत बड़ा दायित्व है। आप सभी को मिल करके बंगाल का भविष्य तय करना है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। 

 

 

पहला संकट: समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। 
दूसरा संकट:  हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है। उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। 
तीसरा संकट: नौजवानों में फैल रही घोर निराशा और बेताहशा बेरोजगारी का है। 
चौथा संकट: घनघोर भ्रष्टाचार और कम होते जन विश्वास का है। 
पांचवां संकट: गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।

 

 पीएम बोले- मुर्शिदाबाद हिंसा सरकार की निर्ममता का उदाहरण 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मुर्शिदाबाद हिंसा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। दंगों में गरीब माताओं-बहनों की जीवन भर की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई। जब सरकार चलाने वाले एक पार्टी के लोग, विधायक और पार्षद ही लोगों के घरों को चिह्नित करके जलाते हैं और पुलिस तमाशा देखती है तो उस भयावह स्थिति की कल्पना की जा सकती है। मोदी ने बंगाल की जनता से पूछा कि क्या सरकारें ऐसी ही चलती हैं? 

 

'बंगाल में बात-बात पर कोर्ट को दखल देना पड़ता: पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा कि बंगाल की जनता में हो रहे अत्याचार से यहां की निर्मम सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां बात-बात पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है। बिना कोर्ट के कोई भी मामला सुलझता ही नहीं है। बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ वोट का ही आसरा है। बंगाल की पूरी जनता कह रही है कि 'बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार।'

 

यह भी पढ़ें: 'ट्रोल करते रहो, मुझे बहुत काम है', चौतरफा घिरे शशि थरूर ने दिया जवाब

'बंगाल के एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा'

पीएम मोदी ने शिक्षक भर्ती घोटाले का मुद्दा भी उठाया और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे बुरा असर नौजवानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ता है। भ्रष्टाचार कैसे चारों तरफ बर्बादी लाता है, यह हमने शिक्षक भर्ती घोटाले में देखा है। टीएमसी सरकार ने अपने शासन काल में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद किया, उनके परिवारों और बच्चों को असहाय छोड़ दिया। टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों परिवारों के बेटों-बेटियों को अंधकार में ढकेल दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के पूरे एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा है। टीचरों की कमी से लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर है। 

 

आयुष्मान योजना का मुद्दा उठाया

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी पश्चिम बंगाल के गरीबों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, महिलाओं और आदिवासियों के साथ दुश्मनी निकाल रही है। पीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां की निर्दयी सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनने दिया। टीएमसी सरकार के कारण कई गरीबों को पक्के घर नहीं मिल सके, क्योंकि उनके नेता गरीबों से कमीशन मांग रहे हैं।

सैनिकों ने सिंदूर की ताकत का एहसास करवाया: पीएम

अब जब मैं सिंदूर खेला की पवित्र धरती पर खड़ा हूं तो यह उचित ही है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नए संकल्प ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करें। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पूरे पश्चिम बंगाल में जो दर्द और गुस्सा था, उसे गहराई से समझा जा सकता है। मैं आपके आक्रोश को महसूस कर सकता हूं। आतंकवादियों ने हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया, लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों ने उन्हें उस सिंदूर की ताकत का एहसास कराया।

 

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। अपनी स्थापना के बाद से ही यह आतंक और हिंसा का पोषक रहा है, लेकिन भारत बदल गया है। हम अब ऐसी कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर हमारा कड़ा जवाब है।

 

ममता बनर्जी ने क्या चुनौती दी?

दूसरी तरफ 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पर मीडिया के सवालों के जवाब में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज जो कहा, उससे हम न केवल स्तब्ध हैं। पूरा विपक्ष दुनिया के सामने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए एक साहसिक कदम उठाया है। मगर क्या पीएम मोदी और उनके नेताओं के लिए यह कहने का समय आ गया है कि वे 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह 'ऑपरेशन बंगाल' भी करेंगे। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव लड़ें।