संजय सिंह, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम चंपारण (मोतिहारी) में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम ने 53वीं बार मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने आए। इस दौरान उन्होंने आक्रामक तेवर में कहा कि आरजेडी के लोग बेरोजगार युवाओं को नौकरी तो देते हैं, पर इसके एवज में युवाओं को अपनी कीमती जमीन गंवानी पड़ती है।
पीएम ने कहा कि बिहार में अब लालटेन युग समाप्त हो गया है। अब लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के लोगों में सामर्थ्य है। अब यहां संसाधन की भी कोई कमी नहीं है। बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में लगभग सात हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती से ही गांधी जी को नई दिशा मिली थी। अब बिहार को नई दिशा मिलेगी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिहार का कितना विकास हुआ, यह इस प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है।
आम लोगों को विकास चाहिए- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को लेकर कहा कि बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'आज इस प्रदेश की 20 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। मुद्रा योजना के तहत रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। विरोधियों के पास आलोचना करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। अब सिर्फ आलोचना से काम चलने वाला नहीं है। आम लोगों को विकास चाहिए।'
यह भी पढ़ें: 'विकास के आगे दीवार बनी TMC', PM मोदी ने बंगाल को दी करोड़ों की सौगात
बिहार में ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार की पावन धरती पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था। इस ऑपरेशन का परिणाम पूरे देश और विश्व के सामने है। इक्कीसवीं सदी का भारत नए स्वरूप में दिखेगा। उन्होंने कहा, 'दुनिया जान चुकी है कि भारत से पंगा लेना मंहगा पड़ सकता है। नक्सलवाद की समस्या अब धीरे धीरे समाप्त होती जा रही है। बिहार के जिन बचे-खुचे जिलों में नक्सलवाद की समस्या थी, वहां भी इसका खात्मा हो रहा है।' इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम के कामों की जमकर तारीफ की। मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री, सांसद और बिहार मंत्री मंडल के सदस्य मौजूद थे।
मोदी ने दिया नया नारा
प्रधानमंत्री का भाषण आज पूरी तरह से बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए था। उन्होंने अपने भाषण में आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर रखा। दोनों विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने नया नारा दिया- 'बनाइए नया बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार।'
यह भी पढ़ें: बिहार के 38 जिलों में पहुंचेगी रसोई गैस पाइपलाइन, सरकार ने दी मंजूरी
युवक से कहा- जरूर मिलेगी चिट्ठी
प्रधानमंत्री की सभा में एक युवक राम मंदिर का मॉडल लेकर पहुंच गया था। उस मॉडल को देखकर प्रधानमंत्री मंच से ही युवक की तारीफ करने लगे। प्रधानमंत्री ने एसपीजी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए युवक से राम मंदिर का मॉडल लेने को कहा। युवक से उन्होंने कहा कि मॉडल पर अपना नाम और पता लिख दे। प्रधानमंत्री का पत्र युवक को जरूर मिलेगा।