किसान मजदूर संघर्ष समिति के हल्ला बोल के मद्देनज़र पंजाब के अमृतसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। अमृतसर ग्रमीण के एसपी आदित्य ने कहा कि किसान संघर्ष समिति ने विरोध प्रदर्शन के लिए आवाह्मन किया है और कहा है कि वे अमृतसर से दिल्ली जाने वाली हर ट्रेन और बस को रोकेंगे।
एसपी के मुताबिक पुलिस सुबह से ही इस दिशा में काम कर रही है ताकि कानून-व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखा जा सके। इसके लिए उनके मुताबिक 6 बाहरी आउटर प्वाइंट बनाए गए हैं और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ 300 पुलिसवालों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ेंः जानबूझकर बनाए गए ऐसे हालात! नए नियमों का सिर्फ इंडिगो पर ही असर क्यों? समझिए
रेल रोको आंदोलन की योजना
आगाह करते हुए एसपी आदित्य ने कहा कि किसानों से कई राउंड की बातचीत हुई है और अब अगर हिंसा की जाती है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पंजाब के किसान संगठन किसान मजदूर समिति ने 5 दिसंबर को राज्यव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा की थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस की टीमों ने किसान नेताओं को उठाने व नजरबंद करने का काम शुरू कर दिया।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया को बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन प्रस्तावित था और किसानों के मुद्दे पर केंद्रित था लेकिन प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने कुछ नेताओं के घरों पर दबिश दी और उनको नजरबंद कर दिया।
यह भी पढ़ेंः किसी के हाथ में अस्थि तो किसी की मीटिंग छूटी, एयरपोर्ट पर फंसे लोग क्या बोले?
क्या बोले नेता?
उनका कहना था कि यह रेल रोको सिर्फ दो घंटे का था जिस दौरान लगभग 80 प्रतिशत पटरियों किसी ट्रेन की आवाजाही नहीं थी, केवल कुछ लाइनों पर ट्रेन सेवाएं बाधित होतीं लेकिन सरकार ने जबरन रोक लगाने पर तुली हुई है।
