logo

ट्रेंडिंग:

किसी के हाथ में अस्थि तो किसी की मीटिंग छूटी, एयरपोर्ट पर फंसे लोग क्या बोले?

फ्लाइट ड्यूटी नियमों के कारण इंडिगो की कई उड़ानें रद्द हो गई हैं, जिससे हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। देशभर में कई एयरपोर्ट्स पर लोगों की भीड़ जमा है।

IndiGo cancels  flights

इंडिगो की उड़ाने रद्द होने से परेशान हुए लोग, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियमों के चलते देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की कई घरेलू उड़ाने रद्द हो गई हैं। इंडिगो की ज्यादातर घरेलू उड़ाने देरी से चल रही हैं। गुरुवार को देशभर में इंडिगो की 550 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुईं। देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर लोग अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन या तो उनकी फ्लाइट रद्द हो गई है या फिर देरी से है। कई जगहों पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला। लोगों की परेशानी को देखते हुए  डायरेक्टोरेट ऑफ जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नए निर्देशों को वापस ले लिया है लेकिन लोगों को अभी भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

 

हैदराबाद एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग फ्लाइट का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, 'हमारा सामान अंदर रखवा लिया गया है लेकिन हम लंबे समय से यहां इंतजार कर रहे हैं। अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। यहां पर लोग लाइन में लगे हैं लेकिन सिर्फ तीन लोग बैठे हैं। इनके पास पूरा स्टाफ भी नहीं है'

 

यह भी पढ़ें--  जानबूझकर बनाए गए ऐसे हालात! नए नियमों का सिर्फ इंडिगो पर ही असर क्यों? समझिए

 

क्या बोले लोग?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें दिखाई दीं। एक व्यक्ति ने कहा, 'मेरी फ्लाइट 11 बजे थी लेकिन अब 2 बजे का समय बताया जा रहा है। जब मैंने एयरपोर्ट में एंट्री ली उसके बाद मुझे मैसेज आया कि फ्लाइट 3 घंटे लेट है। मेरी एक जरूरी मीटिंग थी लेकिन अब मैं समय से नहीं पहुंच पाऊंगा'

 

 

बेंगलुरु और हैदराबाद के साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। जो उड़ाने रद्द हुई हैं उनकी टिकट कैंसलेशन की राशि को लेकर भी लोगों को चिंता है। पटना एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने बताया, 'आज सुबह मुझे मैसेज आया कि आपकी फ्लाइट समय पर है। जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो उन्होंने बोला कि फ्लाइट कैंसल हो गई है। इसके बाद उन्होंने बोला कि अगर आप 50,000 रुपये देते हैं तो दूसरी एयरलाइंस के फ्लाइट में हम आपकी सीट बुक करवा देंगे'

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाइट रद्द होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'अब मेरे पास कोई और ऑपशन नहीं है। अब मुझे ट्रेन की टिकट भी नहीं मिलेगी। मुझे जरूरी काम था तो अब लग रहा है कि कैब बुक करके ही जाना पड़ेगा। इससे ज्यादा समय और एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ेगा'

एयरपोर्ट पर फंसा सामान

इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने का असर देशभर में देखा जा सकता है। कई लोगों का सामान भी एयरपोर्ट पर फंस गया है और लोग कई घंटे से अपने सामान के इंतजार में खड़े हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने एएनआई को बताया, 'कल अहमदाबाद से वाराणसी के लिए मेरि इंडिगो फ्लाइट थी। काफी समय इंतजार करने के बाद हमारी फ्लाइट रद्द कर दी गई। अब हमें समय पर हमारा सामान भी वापस नहीं मिल रहा है। हम यहां 10-12 घंटे से फंसे हैं। हमें ना तो पानी मिल रहा है और ना ही खाना। दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट भी नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने भी किराया कई गुणा बढ़ा दिया है'

 

 

लोगों में इस बात से भी गुस्सा है कि जब फ्लाइट रद्द हो गई थी तो उन्हें पहले जानकारी क्यों नहीं दी गई। एक व्यक्ति ने कहा, 'हम सुबह 9 बजकर 45 मिनट की फ्लाइट के लिए सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यहां आकर पता चला कि फ्लाइट रद्द हो गई है। इसके बारे में हमें पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी।'

 

यह भी पढ़ें--  इंडिगो से परेशान हो गए यात्री, अब DGCA ने वापस लिया रोस्टर वाला नियम

 

'अस्थि लेकर जा रही थी हरिद्वार'

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक महिला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वह अपने पिता की अस्थियां हरिद्वार लेकर जा रही थीं लेकिन उसकी फ्लाइट रद्द हो गई है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता की अस्थियां लेकर मैं हरिद्वार जा रही थी। यहां पहुंची तो पता लगा कि दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द हो गई है। दिल्ली से मुझे देहरादून की फ्लाइट लेनी थी। यहां अब दूसरी फ्लाइट की टिकट 60,000 रुपये की बता रहे हैं। इतनी मंहगी टिकट मैं नहीं खरीद सकती। हम हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं और हमारे हजारों रुपये बर्बाद हो गए हैं। हमने हरिद्वार से जोधपुर की भी टिकट बुक की थी लेकिन अब वह भी कैंसिल करनी पड़ेगी। '

 

Related Topic:#Indigo

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap