दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में जहरीली हवा के बीच फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है, हालांकि मंगलवार (16 दिसंबर) की सुबह धुंध कुछ कम रही। बीते दिन घने कुहासे के कारण सुबह घर से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि अगले दो से चार दिनों में कुहासा बढ़ेगा, लेकिन मंगलवार सुबह आसमान साफ नजर आया। वहीं विभाग की ओर से मध्यम से घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- जहरीली होती हवा का असर, दिल्ली में अब ऑनलाइन मोड में ही होगी पढ़ाई
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली और आसपास के इलाकों में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम 23 डिग्री रहने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद बुधवार को दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का कोहरा नजर आने का अनुमान है पर दिन में आसमान साफ रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट
18 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ने की संभावना के बीच 18 से 20 दिसंबर के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा, जिसके कारण राजस्थान के कई शहरों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिल सकती है। 25 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ने की संभावना है।
हरियाणा में दो दिन धुंध छाने के बाद मंगलवार को राहत मिलने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से धुंध कई इलाकों में नजर नहीं आई। इससे पहले दक्षिण-पूर्वी हवा चलने से नमी बढ़ गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों से मैदानों की ओर से हवा चलने से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: बीच क्लास में टीचर के सामने छात्र ने साथी का रेत डाला गला
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। सोमवार की सुबह वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, गोरखपुर समेत 20 शहर कोहरे की चादर में लिपटे हैं। आगरा का ताजमहल सीजन में पहली बार धुंध में छिप गया। पर्यटकों को 10 मीटर दूर से भी दिखाई नहीं दिया। प्रदेश में कोहरे के चलते 4 सड़क हादसे हुए जिनमें 31 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। इससे पहले, रविवार को कोहरे की वजह से 6 सड़क हादसों में 29 गाड़ियां टकरा गई थीं जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।
