महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक दिल दहल देने वाली वारदात सामने आई है। पुणे के राजगुरुनगर टाउन में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने कहासुनी के बाद अपने साथी का गला काट दिया। घटना सोमवार सुबह की है। सुबह क्लास में टीचर छात्रों को पढ़ा रहे थे, लेकिन तभी चलती क्लास में आरोपी छात्र ने अपने साथी के गले पर वार कर दिया। हालांकि, हमलावर मौके से अपनी बाइक से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़ित छात्र कुछ देर तक क्लास में घायल पड़ा रहा। वारदात के बाद पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने छात्र की हालत गंभीर बताई है। इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक नहीं पता चला है। राजगुरुनगर पुलिस के पास शिकायत पहुंच चुकी है, जो अब मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: अपने ही भतीजे को दी थी मौत की सजा, मंदिर में क्यों होती है 'जज अंकल' की पूजा?
ओडिशा में इसी तरह की घटना
वहीं, एक इसी तरह की घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा में घटी। केंद्रपाड़ा के एक स्कूल में 14 साल के नाबालिग छात्र ने अपने प्रिंसिपल के ऊपर रिवॉल्वर तानकर धमका दिया। पीटीआई ने बताया है कि छात्र ने कथित तौर पर क्लास के अंदर एक देसी रिवॉल्वर लहराई और अपने स्कूल हेडमास्टर को धमकाया।
यह भी पढ़ें: चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को किडनैप किया फिर कर दी हत्या, विरोध में दुकानें बंद
स्पेशल होम भेजा गया छात्र
पुलिस ने बताया कि कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया। सुनवाई करने के बाद जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने छात्र को स्पेशल होम भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग छात्र को प्रिंसिपल और टीचरों ने पढ़ाई में लापरवाही करने और क्लास में हंगामा करने के लिए डांटा था। मगर, डांट खाने के बाद छात्र ने रिवॉल्वर निकाल ली।
हालांकि, पुलिस छात्र के माता-पिता और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है कि उसके पास बंदूक कैसे पहुंची?