logo

ट्रेंडिंग:

चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को किडनैप किया फिर कर दी हत्या, विरोध में दुकानें बंद

महाराष्ट्र में एक बच्ची के अपहरण और हत्या के बाद पूरे गांव में काफी गुस्सा है। लोगों ने बंद का आह्वान किया है और दुकानें बंद हैं।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील में शिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स ने एक 5 साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक समीर कुमार मंडल नाम के एक व्यक्ति ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर फुसलाया और किडनैप कर लिया बाद में उसने उसकी हत्या कर दी।

 

घटना शाम के 6.30 बजे से 8 बजे के बीच की है। शाम को बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी। अब इसके विरोध में पूरे गांव में लोगों ने बंद का ऐलान किया है जिसकी वजह से दुकानें बंद कर दी गईं। हालांकि, पुलिस अभी हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची को रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के स्मॉग से बढ़ी मुश्किल, 61 फ्लाइट कैंसल, 400 लेट, मेसी को भी हुई दिक्कत

पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा

मामले में पुणे के एसीपी बाला साहेब कोपनार ने बताया कि बच्ची के किडनैप किए जाने की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम में विस्तृत जांच की। उनके मुताबिक, 'घटना शाम के 6.45 से 8 बजे के बीच हुई। जब हमने उसे कस्टडी में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि उसने उसकी हत्या कर दी।' उन्होंने कहा कि बच्ची के शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

 

 

पहले भी आया था मामला

यह पहला मामला नहीं है जब ऐसा हुआ है हाल ही में महाराष्ट्र के मालेगांव तालुका के डोंगराले गांव में भी सामने आया था। यहां पर तीन साल की बच्ची के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना 16 नवंबर की है जब 24 साल के संजय खैरनर ने बच्ची के साथ रेप करने के बाद काफी नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी थी। 


यह भी पढ़ें: 'अनिल अंबानी, राणा कपूर ने YES Bank को लगाया 3300 Cr का चूना', ED ने लगाए आरोप


इसके बाद पुलिस ने जांच करके कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap