logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के स्मॉग से बढ़ी मुश्किल, 61 फ्लाइट कैंसल, 400 लेट, मेसी को भी हुई दिक्कत

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है। प्रदूषण की वजह से छाए धुंध के कारण फ्लाइट से यात्रा करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

flight cancellation due to smog

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की वजह छाया धुंध हवाई यात्रा करने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। घने कोहरे या स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिसके कारण 61 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा और 400 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं।

 

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप पर मौजूदा डेटा के अनुसार, नेशनल कैपिटल में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग सुबह 7:05 बजे 454 थी जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी थी। रविवार को AQI लेवल 461 था, जो रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब एयर क्वॉलिटी वाला दिन था। घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली कम से कम पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'अनिल अंबानी, राणा कपूर ने YES Bank को लगाया 3300 Cr का चूना', ED ने लगाए आरोप

मेसी को भी हुई दिक्कत

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉलर लियोनेल मेसी का अपने G.O.A.T टूर के आखिरी पड़ाव के तहत दिल्ली आने में देरी हुई है, क्योंकि मुंबई से उनकी फ्लाइट घने कोहरे के कारण टाल दी गई थी।

 

इससे पहले, दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार सुबह, 15 दिसंबर को यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा गया, 'घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है। हम यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए सभी लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।'

इंडिगो ने भी जारी की थी एडवाइजरी

इस संदर्भ में इंडिगो ने भी पिछले एक हफ्ते में फ्लाइट में काफी रुकावटों को लेकर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने एक X पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ेगा। हम मौसम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी वेबसाइट या ऐप के ज़रिए अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में अपडेट रहें। निश्चिंत रहें, हमारी टीमें हर कदम पर आपकी मदद करने और सपोर्ट देने के लिए यहां हैं।'

 

एक और पोस्ट में, एयरलाइन ने यात्रियों से यह भी आग्रह किया कि एयरपोर्ट तक की यात्रा की योजना बनाते समय अतिरिक्त समय दें, क्योंकि ज़हरीले धुंध के कारण सड़क पर ट्रैफिक धीमा हो सकता है। इसमें आगे कहा गया है, 'हमारी टीमें स्थिति पर करीब से नज़र रख रही हैं और आपको अपडेट करती रहेंगी। जैसे-जैसे हालात बेहतर होंगे, हम सुरक्षा को सबसे आगे रखते हुए उड़ानें जारी रखेंगे।' 

 

X पर एक पोस्ट के ज़रिए, एयर इंडिया ने यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की भी सलाह दी। पोस्ट में लिखा था, '#ट्रैवलएडवाइजरी...घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी से दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस यहां चेक करें: https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html,'

दिल्ली में भारी प्रदूषण

सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर ज़हरीली हवा की मोटी परत दिखाई दी, जिसमें अक्षरधाम भी शामिल है, जहां CPCB के डेटा के अनुसार AQI 493 था।

 

सोमवार सुबह पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऐसी ही स्थिति बनी रही, बारापुला फ्लाईओवर से भी वीडियो सामने आए, जहां AQI 433 रिकॉर्ड किया गया और बाराखंभा रोड पर AQI 474 था। इन सभी जगहों पर विज़िबिलिटी कम थी।

लागू हुआ GRAP-4

ज़ीरो और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब', और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

 

यह भी पढ़ें- लिस्ट होते ही 38% चढ़ा शेयर, कौन सी है यह कंपनी जिसने कर दिया मालामाल?

 

कमीशन फॉर एयर क्व़ॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू किया, जो उसके वायु प्रदूषण नियंत्रण प्लान के तहत सबसे सख्त उपाय है।

 

इन उपायों के तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सभी कॉन्स्ट्रक्शन और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ को घर से काम करने का निर्देश दिया है, जबकि क्लास 11 तक के सभी स्कूलों (क्लास 10 को छोड़कर) को हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap