पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा रोड पर एक स्कूल के पास सात रॉकेट लॉन्चर मिले हैं। पुलिस ने दावा किया है कि ये रॉकेट लॉन्चर बिल्कुल काम नहीं करते है और ये विस्फोटक नहीं है। पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि इन रॉकेट लॉन्चरों को किसी अज्ञात स्क्रैप डीलर ने फेंका है। हालांकि, इन फेंके गए रॉकेट लॉन्चरों की जांच के लिए मामले की आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने यह भी दावा किया कि इन काम न करने वाले रॉकेट लॉन्चरों की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कितने पुराने थे। पुलिस ने मामले में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों को भी शामिल किया है।
स्कूल के पास कूड़े के ढेर में रखे गए थे रॉकेट लॉन्चर
पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय राहगीरों ने इलाके में रॉकेट होने की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस की एक यूनिट इलाके की जांच करने पहुंचीं। पुलिस के अलावा इलाके में बम डिस्पोजल यूनिट भी पहुंची हुई थी। ये रॉकेट लॉन्चर पटियाला जिले के राजपुरा रोड पर एक स्कूल के पास कूड़े के ढेर में रखे गए थे। रॉकेट लॉन्चरों को सुरक्षित कर पटियाला के लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेलों में फटे जूते पहनकर ब्रॉन्ज जीती मजदूर की बेटी
स्क्रैप डीलर या कोई और...
पटियाला के लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'ये लॉन्चर पुराने थे और विस्फोटक नहीं थे। आगे की जांच की जा रही है। हालांकि, बम डिस्पोजल यूनिट ने पुष्टि की है कि ये विस्फोटक नहीं हैं। हम इस मामले में किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं लेकिन शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये रॉकेट लॉन्चर इनएक्टिव थे और किसी स्क्रैप डीलर द्वारा फेंके गए थे।'