दक्षिण मध्य रेलवे ने नांदेड़ डिवीजन के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी शनिवार को दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. श्रीधर ने एक बयान में दी। अब इस स्टेशन का रेलवे कोड और स्टेशन कोड CPSN होगा।
दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि दीवाली और अब छठ पूजा के कारण यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई है। भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे पूरे देश में लगभग 12,000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर की शहबाज-मुनीर की तारीफ, PAK-अफगान में विवाद सुलझाने का ऑफर भी दिया
रेलवे स्टेशन पर इंतजाम
गुप्ता ने मीडिया को बताया, ‘मैं सभी होल्डिंग एरिया की समीक्षा कर रहा हूं। हम मांग के अनुसार ट्रेनें चला रहे हैं। पश्चिम रेलवे पर करीब 2,000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना है। गुप्ता ने गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों पर इंतजामों की जांच की, ताकि यात्रियों को त्योहारों में सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके।
छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पहले से ही बड़े इंतजाम किए हैं। पिछले 21 दिनों में 4,493 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, यानी रोजाना औसतन 213 ट्रेन। इससे दीवाली पर लोग सुरक्षित घर पहुंच सकने में मदद हुई।
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी को महागठबंधन में क्यों मिल रहा इतना भाव?
12000 से ज्यादा ट्रेने चलीं
इस साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 61 दिनों में देश भर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है। रेलवे का कहना है कि हर यात्री को अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
