कोठागुडेम रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक हैरान करने वाला हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर रखा एक देसी बम उस समय फट गया जब एक आवारा कुत्ता उसे खाने का सामान समझकर काटने लगा। पुलिस के अनुसार, बम एक कपड़े की थैली में लिपटा हुआ था। कुत्ते ने उसे खाना समझकर खाने की कोशिश की जिसकी वजह से बम फट गया और मौके पर ही उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मामला प्लेटफॉर्म नंबर 1 की बताया जा रहा है।

 

सूचना मिलते ही सरकारी रेलवे पुलिस, थ्री-टाउन और वन-टाउन के इंस्पेक्टर शिव प्रसाद और करुणाकर डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को उसी थैली में पांच और बम मिले जो फटे नहीं थे। पुलिस को शक है कि कोई शख्स सुबह-सुबह चलने वाली सिंगरेनी फास्ट पैसेंजर ट्रेन में ये बम ले जाना चाहता था, लेकिन पुलिस चेकिंग के डर से थैली ट्रैक पर छोड़कर भाग गया।

 

यह भी पढ़ें- चंद्रचूड़ सिंह का परिवार संग पुश्तैनी हवेली को लेकर विवाद, शिकायत दर्ज करवाई

हाई अलर्ट घोषित

पुलिस का एक अनुमान यह भी है कि ये बम शायद जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बनाए गए थे। हादसे के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। अच्छी बात यह रही कि उस समय तक स्टेशन पर कोई यात्री मौजूद नहीं था क्योंकि अगली ट्रेन शाम को ही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि बम किसने और क्यों रखे थे।

 

 

 

हाई सिक्योरिटी जोन में धमाका

ये घटना उस दिन हुई जब कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जिले में सरकारी काम से आए थे। उनके आने की वजह से स्टेशन पर बहुत ज्यादा पुलिस तैनात थी। यात्रियों ने सवाल उठाया कि इतनी सख्त सुरक्षा होने के बावजूद प्लेटफॉर्म पर विस्फोटक वाला बैग कैसे पड़ा रह गया?

पुलिस जांच शुरू

रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। अब प्लेटफॉर्म और स्टेशन के एंट्री गेट पर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चले कि बैग कब और किसने रखा।

 

यह भी पढ़ें- सर्दी में पहने ये 5 ट्रेंडी जैकेटस्टाइलिश लुक देख लोगों की टिक जाएंगी निगाहें

 

अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ये सुरक्षा में बड़ी चूक है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की तुरंत समीक्षा की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में लगता है कि ये देसी तरीके से बना क्रूड बम था, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।