राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा इलाके में RAS अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मंगलवार की है। दरअसल, प्रतापगढ़ में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर तैनात छोटू लाल शर्मा की एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ तीखी बहस हो गई। यह पेट्रोल पंप सीएनजी भी बेचता है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा की कार से पहले एक दूसरी कार में सीएनजी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद यह बहस शुरू हुई। पुलिस के मुताबिक छोटू शर्मा ने कर्मचारी द्वारा दूसरी कार में सीएनजी भरने पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि उनकी कार में पहले सीएनजी भरी जानी चाहिए क्योंकि वह पहले पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: वाई पूरन कुमार में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल
पेट्रोल कर्मचारी से हुई बहस
इसी बात को लेकर छोटू शर्मा और पेट्रोल कर्मचारी के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बीच-बचाव किया लेकिन एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कर्मचारी ने भी पलटवार करते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।
कार से बाहर निकलीं SDM की पत्नी
इस बीच, छोटू लाल शर्मा की पत्नी भी कार से बाहर निकलकर आ गईं और पेट्रोल कर्मचारियों को भला-बुरा बोलने लगीं। उनकी पत्नी ने दावा करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। हालांकि, पंप के सीसीटीवी से जो वीडियो सामने आया है उसमें इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी को मारा, बेड के नीचे दफनाया; 12 दिनों तक उसी पर सोया पति
यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। हालांकि, बुधवार को इस झगड़े का वीडियो सामने आया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भीलवाड़ा पुलिस ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।