देश में सिर्फ बड़े चुनाव ही नहीं, बल्कि निकाय चुनाव भी अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पुणे में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है और सभी दलों के प्रत्याशी अपनी पार्टी का आधिकारिक AB फॉर्म हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी अफरा-तफरी के बीच पुणे नगर निगम की वार्ड संख्या 34 से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शिवसेना के एक उम्मीदवार पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का AB फॉर्म फाड़कर खा लिया।
मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार (31 दिसंबर) को उद्धव कांबले के खिलाफ भारती विद्यापीठ थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना धनकावाड़ी सहकारनगर वार्ड कार्यालय में हुई थी।
यह भी पढ़ें- आठ दिन में 3 बार बदली पार्टी तब मिला टिकट, कौन हैं मयूर शिंदे?
क्या है पूरा मामला?
पुणे शहर की वार्ड संख्या 34 में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए शिवसेना के दो उम्मीदवारों को एबी फॉर्म जारी कर दिए गए थे। इसी बात को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार उद्धव कांबले और मच्छिंद्र धवले के बीच तीखी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि अंदरूनी गड़बड़ी के चलते एक ही वार्ड के लिए गलती से दो उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दे दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार, मच्छिंद्र धवले को दिया गया एबी फॉर्म उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार उद्धव कांबले ने छीन लिया। आरोप है कि उद्धव ने न सिर्फ फॉर्म छीना, बल्कि उसे चबाकर निगल लिया ताकि उसका इस्तेमाल न हो सके। इस घटना से मौके पर काफी हंगामा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार से फेंक दिया, 12 टांके आए; फरीदाबाद रेप केस में क्या खुलासे हुए?
आपको बता दें कि फॉर्म ए और बी जरूरी दस्तावेज हैं जिनके तहत कोई राजनीतिक दल किसी उम्मीदवार को चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करता है। पुणे नगर निगम समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को चुनाव होगा।
