तमिलनाडु के मंत्री एस पेरियाकरुप्पन विवादों में घिर गए हैं। विवादों में आने की वजह उनका बार बालाओं की डांस देखना है। दरअसल, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का गुरुवार (27 नवंबर) को जन्मदिन था। उदयनिधि के जन्मदिन के मौके पर चंन्नई में जश्न का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान मंत्री एस पेरियाकरुप्पन कम कपड़ों डांस कर रहीं डांसरों की परफॉर्मेंस देखते नजर आए।
तमिलनाडु की बीजेपी इकाई ने मंत्री एस पेरियाकरुप्पन द्वारा डांस देखे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है कि यह घटना सत्ता में बैठे लोगों की खराब मानसिकता दिखाती है। पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि कोई मंत्री सिर्फ मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों बैठेगा?
यह भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज और PRTC कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, आग में SHO झुलसे
वायरल वीडियो में क्या है?
मंत्री एस पेरियाकरुप्पन जिस वीडियो में महिलाओं का डांस देख रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो फुटेज में पेरियाकरुप्पन डीएमके के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ सबसे आगे की लाइन में बैठे दिख रहे हैं, जबकि एक ग्रुप स्टेज पर डांस परफॉर्म दे रहा है। इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। यूजर्स इसे अश्लील डांस कहकर संबोधित कर रहे हैं।
BJP ने अपमान बताया
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने एक पोस्ट लिखी है। बीजेपी ने इस घटना को बहुत बड़ा अपमान बताते हुए मंत्री के पब्लिक ड्यूटी के प्रति जवाबदेही पर सवाल उठाया। बीजेपी ने कहा, 'तमिलनाडु में महिलाएं अपनी शिकायतें कैसे बता सकती हैं, जब उन्हें डीएमके नेताओं पर निर्भर रहना पड़ता है जो आधे कपड़ों में महिलाओं को पास बुलाते हैं, उन्हें डांस करवाते हैं और खुशी में ताली बजाते हैं?'
यह भी पढ़ें: IIT बॉम्बे VS IIT मुंबई, महाराष्ट्र में अचानक नाम पर क्यों छिड़ी सियासत?
मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों?
पार्टी ने आगे लिखा, 'सिर्फ मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों लें?' बीजेपी ने डीएमके पर हमला करते हुए स्टालि सरकार के ऊपर लॉ एंड ऑर्डर, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसी चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने आगे कहा, 'तमिलनाडु में सरकारी मशीनरी पहले से ही कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और गलत कामों की वजह से खराब हो चुकी है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?' बाद में पार्टी ने कहा कि हम डीएमके नेताओं को अच्छा इंसान बनने की सलाह देते हैं। हालांकि, डाएमके ने बीजेपी के इस हमले का जवाब नहीं दिया है।
