भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को जमकर घेरा। केटीआर तेलंगाना भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम रेड्डी को उनकी विधानसभा कोडंगल से हराने का प्रण लिया। दरअसल, केटीआर की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब पिछले दिनों सीएम रेवंत रेड्डी ने BRS चीफ और पू्र्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भविष्य में तेलंगाना का सीएम नहीं बनने देने की बात कही थी।

 

साथ ही उन्होंने कहा था कि वह के. चंद्रशेखर राव के परिवार को सत्ता से बाहर कर देंगे। केटीआर ने सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करने की शपथ लें। उन्होंने ने मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई ‘अभद्र भाषा’ पर आपत्ति जताई।

 

यह भी पढ़ें: पार्टी, लिफ्ट और रेप, क्या है उदयपुर कांड की कहानी जिसमें CEO हुए गिरफ्तार?

KTR ने क्या कहा है?

उन्होंने मुख्यमंत्री के शब्दों के चयन की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह एक मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय भाषा है। केसीआर के बेटे रामा राव ने कहा, 'वह (रेवंत रेड्डी) कह रहे हैं कि वह KCR को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। मैं आप सभी को एक बात और बता रहा हूं, KCR को भूल जाइए, हम एक पार्टी और लोगों के तौर पर यह जिम्मेदारी लेते हैं कि रेवंत रेड्डी कोडंगल विधानसभा से दोबारा नहीं जीत पाएंगे।' उन्होंने इसके बाद कहा कि हम रेवंत रेड्डी को दोबारा तेलंगाना विधानसभा में नहीं आने देंगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: सादे कपड़ों में दबिश देने वाले सिपाही-दरोगा पिटकर लौटे, दोनों हो गए सस्पेंड

वादा पूरा करने को कहा

BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, 'रेवंत रेड्डी एक मुख्यमंत्री हैं। आप कसम खा रहे हैं कि आप यह पक्का करेंगे कि KCR कभी सत्ता में वापस न आएं, है ना? अगर आपमें सच में काबिलियत और टैलेंट है, तो कसम खाइए कि आप 1 जनवरी से राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे। वादा कीजिए कि आप 1 जनवरी से एक महिलाओं को एक तोला (10 ग्राम) सोना देंगे। वादा कीजिए कि अगर आपमें हिम्मत है तो आने वाले मकर संक्रांति त्योहार से 4,000 रुपये पेंशन देंगे!'

 

बता दें कि यह विवाद 24 दिसंबर की उस घटना के बाद पैदा हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बीआरएस को सत्ता में वापस आने से रोकने की कसम खाई थी।

 

इस बीच तेलंगाना कांग्रेस फिशरमैन कमेटी के अध्यक्ष मेट्टू साई ने केटीआर और पूर्व मंत्री हरीश राव पर निशाना साधा। उन्होंने बिग बॉस के होस्ट नागार्जु को पत्र लिखकर कहा कि नागार्जुन ने TRP रेटिंग बढ़ाने के लिए बिग बॉस सीजन 10 में KTR और हरीश राव को शामिल करने का सुझाव दिया।'