उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सादे कपड़ों में दबिश देने गए दरोगा और सिपाही को सिपाही को गांववालों ने घेरकर पीट दिया। आरोपियों ने पुलिस वालों के कपड़े तक फाड़ दिए। यह मामला मेरठ के मवाना तहसील के सठला गांव का है। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने इस मामले के बाद दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। दरअसल, दोनों बिना वर्दी के दबिश देने के लिए सठला गांव पहुंचे थे।
पुलिसवालों की पिटाई के बाद मेरठ पुलिस ने सठला गांव में एक पुलिस चौकी बनाने का आदेश दिया है। वहीं, पुलिस ने गांव के 40 अपराधियों की पहचान करते हुए 11 की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया है। पुलिस पर हुए हमले की गंभीरता को समझते हुए जिले के एसएसपी डॉ विपिन ताडा पहुंचे।
यह भी पढ़ें: रास्ते में खड़ी पुलिस की जीप में बना डाली रील, अब हो गया गिरफ्तार
जेल भेजे गए आरोपी
दरोगा और सिपाही को अर्धनग्न करके पीटने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिसवालों की पीटाई से पूरे गांव का माहौल गर्मा गया है, जिसको देखते हुए एक प्लाटून पीएसी की तैनाती कर दी गई है, पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी करके फ्लैग मार्च निकाला गया। अगले आदेश तक गांव में पीएसी तैनात रहेगी।
पिटने वाले दरोगा-सिपाही कौन हैं?
सादी पर्दी में दबिश देने पहुंचे दरोगा सौरभ कुमार और सिपाही सुनील हैं। आरोप है कि दोनों गौकशों की तलाश में बिना वर्दी दबिश देने पहुंचे थे। मामले में मवाना थाने के इंस्पेक्टर और मवाना के सीओ की भूमिका की जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें: 'आज तेरी मां मरेगी...', बच्चों के सामने अपनी बीवी को लगा दी आग
एसएसपी विपिन ताडा का बयान
इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि दरोगा सौरभ और सिपाही सुनील को सस्पेंड कर दिया गया है। सठला में पुलिस चौकी बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल चौकी सठला गांव के बराबर वाले गांव में बनी है। बाद में चौकी को सठला में शिफ्ट किया जाएगा। इस चौकी पर दरोगा सुमित तोमर और मवाना थाने में जितेंद्र सिंह की तौनात किया गया है।
पुलिस की पीटाई के बाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सठला गांव में दबिश देने गए दोनों के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भीड़ ने खूब पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान पुलिसवालों को पीटा गया और उनके पकड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया गया। वायरल वीडियो में एक अवैभी लहराते हुए दिखाई जा रही है।