तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से खौफनाक मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी को अपने बच्चों के सामने ही आग लगा दी। बुधवार की सुबह तिलक नगर इलाके में हुई इस घटना में घायल हुई 26 वर्षीय चिताल्या त्रिवेणी की मौत हो गई है और उनके पति के वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि वेंकटेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है। इसी को लेकर वह लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित भी करता था।
चिताल्या त्रिवेणी के पिता चिलाल्या अपैया ने आरोपी वेंकटेश यानी अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हैदराबाद के हुजूर नगर में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, वेंकटेशन और त्रिवेणी पिछले 5 साल से इस इलाके में रह रहे थे। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। बेटा नरेश बड़ा है और उसकी उम्र 8 साल है। वहीं, बेटी सात्विका की उम्र 6 साल है।
यह भी पढ़ें- रास्ते में खड़ी पुलिस की जीप में बना डाली रील, अब हो गया गिरफ्तार
रात के अंधेरे में लगा दी आग
वेंकटेश और त्रिवेणी के पड़ोसी एम मधु फूड डिलीवरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात 12:30 बजे वह काम से लौट रहे थे तो देखा कि वेंकटेश के घर में आग की लपटें जल रहे हैं। उन्होंने बाकी के किरायेदारों को इसके बारे में बताया है। वह वेंकटेश के कमरे की तरफ गए तो देखा कि गेट खुला था और त्रिवेणी जल रही थीं। आनन-फानन में पड़ोसी उन्हें गांधी अस्तपाल ले गए। हालांकि, वह इतनी जल चुकी थीं कि उनकी मौत हो गई।
शुरुआती जांच में वेंकटेश और त्रिवेणी के बेटे नरेश ने बताया कि उसके पिता ने उसे उठाया और पेट्रोल की एक बोतल दिखाई। वेंकटेश ने अपने बेटे से कहा था, 'आज तेरी मां जलेगी।' इसके बाद वेंकटेश ने त्रिवेणी पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। बगल में सो रही बेटी सात्विका ने आग देखी तो वह बाहर की ओर भागी।
यह भी पढ़ें- 1700 की चप्पल महीनेभर में टूटी; कोर्ट ने कहा- शोरूम मैनेजर को अरेस्ट करो
इस घटना की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर के मारुति प्रसाद ने बताया, 'अपनी मां को चीखता देख बेटी डर के मारे भागी और उसका बाप वहां से फरार हो गया। बच्ची को कोई चोट नहीं आई है।' त्रिवेणी के पिता की शिकायत के मुताबिक, वेंकटेश के खिलाफ हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वेंकटेश को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, त्रिवेणी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनके परिजन को सौंप दिया गया है।