logo

ट्रेंडिंग:

रास्ते में खड़ी पुलिस की जीप में बना डाली रील, अब हो गया गिरफ्तार

UP के एटा में एक युवक ने पुलिस की जीप में ही वीडियो बना डाला। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया।

etah man arrested for making videos

वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, Photo Credit: UP Police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की लोगों की आदत कई बार उनके लिए ही मुसीबत बन जाती है। ऐसी ही मुसीबत इस बार उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवनीश ने खुद के लिए बुला ली। अवनीश ने पुलिस की ही जीप में एक रील बना डाली थी। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने वीडियो के जरिए अवनिाश की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि अविनाश ने यह वीडियो उस वक्त बनाया जब पुलिस की जीप खराब हो गई थी और मरम्मत के इंतजार में रास्ते में खड़ी थी। गिरफ्तार होने के बाद अनिवाश ने अपनी गलती मानी और दोबारा ऐसा न करने का भी वादा किया। 

 

पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर वायरल हुई रील के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सकीट थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अवनीश (28) के रूप में हुई, जिसने पुलिस की सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया अविनाश ने बताया कि सरकारी जीप रास्ते में खराब स्थिति में खड़ी थी और ड्राइवर मैकेनिक को बुलाने गया था। उसने मौके का फायदा उठाते हुए जीप में बैठकर वीडियो बनाया। वीडियो में यह गाना सुनाई दे रहा है, ‘हम ऐसे कुल में जन्मे जहां डरना नहीं सिखाया।'

 

यह भी पढ़ें- 1700 की चप्पल महीनेभर में टूटी; कोर्ट ने कहा- शोरूम मैनेजर को अरेस्ट करो

 

वीडियो वायरल होते ही पकड़ा गया

 

यह रील पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गई और यह पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गई। उसने बताया कि जांच में पता चला कि यह जीप सकीट थाना पुलिस की है। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस ने अवनीश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से कहा कि भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा और न ही किसी प्रकार के वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालेगा।

 

यह भी पढ़ें- नए साल पर स्विगी-जोमैटो से नहीं आएगा खाना? पूरा माजरा समझिए

 

थाना प्रभारी विदेश राठी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने बिना अनुमति सरकारी गाड़ी में बैठकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे पेश किया जाएगा। पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि सरकारी संपत्ति का गलत इस्तेमाल या छवि को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Topic:#UP News#Social Media

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap