तेलंगाना के नलगोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नलगोंडा के नोमुला गांव में एक 34 साल के शख्स को उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर पहले पेड़ बांधा, फिर उसको इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने मृतक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर अंधा कर दिया, जिसके बाद उन्होंने लाठी से पीटकर मार डाला। पुलिस ने पति-पत्नी के ऊपर हत्या का केस दर्ज करके दोनों को हिरासत में ले लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम  एन. जनैया था। जनैया एक रियल एस्टेट एजेंट था, जो भेड़ का भी व्यापार करता था। उसने शादी नहीं की थी। वह अपनी मां एन प्रमिला के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि जनैया अपने गांव नोमुला की ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ लंबे समय से रिश्ते में था। उसका महिला के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते का दोनों परिवारों के विरोध कर रहे थे।

बुजुर्गों ने पहले समझाया

नलगोंडा जिले के एसपी शरत चंद्र पवार ने कहा कि रिश्ते के बारे में परिवार के बुजुर्गों ने पहले समझाया था। साथ ही परिवार ने दोनों को अपना रिश्ता खत्म करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद जनैया लगातार महिला से संपर्क करता रहा।

 

यह भी पढ़ें: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, एक घायल

पहले भी हो चुकी थी शिकायत 

तकरीबन आठ महीने पहले, उसी महिला ने जनैया के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जनैया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जनैया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और जमानत मिलने से पहले उसने लगभग एक महीना जेल में बिताया। 

जनैया की मां का आरोप

जनैया की मां का आरोप है, 'जेल से छूटने के बाद कुछ समय तो वह दूर रहा लेकिन फिर से दोनों में बातचीत शुरू हो गई। जब भी मेरे बेटे के पास पैसे होते थे, वह महिला उससे मिलने के लिए मान जाती थी। शुक्रवार को भी उसी महिला ने मेरे बेटे को घर बुलाया था। उसे लगा होगा कि वह घर पर अकेली है लेकिन वहां उसके परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्होंने उस पर हमला कर दिया।'

 

यह भी पढ़ें: गुंटूर में जगनमोहन की गाड़ी के नीचे आया सपोर्टर, कुचलने से हुई मौत

महिला के घर पहुंचा जनैया

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जब जनैया महिला के घर पहुंचा, तो महिला और उसके पति नागराजू ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर पहले जनैया को अंधा कर दिया। उन्होंने सबसे पहले जनैया की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया, ताकि वह कुछ देख ना पाए और अपना बचाव न कर पाए।

 

पुलिस ने बताया कि महिला और नागराजू ने जनैया की आंखों में मिर्च पाउडर डालने के बाद उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। उन्होंने जनैया को अपने घर के सामने एक पेड़ से बांधकर इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। 

इलाज के दौरान मौत

शोरगुल सुनकर पड़ोस के लोगों ने जनैया के परिवार को इसकी सूचना दी। जनैया के रिश्तेदार जब मौके पर पहुंचे तो वह अधमरा हो चुका था। परिवार जनैया को लेकर तुरंत नलगोंडा के सरकारी अस्पताल ले गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मां की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जनैया का शव परिवार को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।