logo

ट्रेंडिंग:

गुंटूर में जगनमोहन की गाड़ी के नीचे आया सपोर्टर, कुचलने से हुई मौत

अस्पताल ले जाते वक्त सपोर्टर की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वह फूल लेकर जगन का स्वागत करने के लिए आए थे।

jaganmohan reddy । Photo Credit: PTI

जगनमोहन रेड्डी । Photo Credit: PTI

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में बुधवार को एक दुखद घटना हुई। वाईएसआरसीपी के समर्थक चीली सिंगैया (55) की कथित तौर पर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस के अनुसार, सिंगैया जगन पर फूल बरसाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे फिसलकर गाड़ी के सामने गिर गए। गाड़ी का दायां पहिया उनके गले पर चढ़ गया। सिंगैया वेंगलायपालेम गांव के रहने वाले थे। वह जगन का स्वागत करने के लिए फूल लेकर आए थे। यह हादसा तब हुआ जब जगन पलनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव से लौट रहे थे। वह वहां एक पूर्व सरपंच के परिवार से मिलने गए थे, जिन्होंने कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी।

रास्ते में हुई मौत

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक एस. सतीश कुमार ने बताया कि सिंगैया गलती से गाड़ी के सामने गिर गए और कुचल गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर गुंटूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। शुरू में माना गया कि सिंगैया जगन के काफिले की गाड़ी पर चढ़कर गिरे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि वह जगन की गाड़ी के नीचे कुचल गए।

 

 

इसी दिन, एक अन्य वाईएसआरसीपी समर्थक, 30 वर्षीय पी. जयवर्धन रेड्डी, सत्तेनापल्ली घड़ी टावर के पास जगन के समर्थकों की भीड़ में बेहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई। उन्हें गुंटूर सरकारी अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

पहले भी हुआ था विवाद

जगन की पलनाडु यात्रा पहले ही विवादों में थी। एक वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता टी. रवितेजा ने एक तख्ती दिखाई थी, जिस पर लिखा था, 'जब 2029 में वाईएसआरसीपी सत्ता में आएगी' और नीचे लिखा था, 'रापा रापा नरुकुता'। यह तेलुगु में बोले गए शब्द हैं, जो फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के डायलॉग से लिए गए हैं। इसका मतलब है 'एक-एक करके काट दो'। पुलिस ने रवितेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनिता ने जगन पर ऐसी 'हिंसक' बयानबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे की सही परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।



Related Topic:#Accident

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap