तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। बनर्जी के साथ साइबर ठगों ने लगभग 56 लाख रुपये की धोखा धड़ी की है। यह खबर आमने आने के बाद देश में बढ़ रही साइबर फ्रॉड की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया है कि विधायक के रूप में उनके ऑफिस से जुड़े उनके बैंक खाते से लगभग 56 लाख रुपये निकाले गए हैं।
बताया गया है कि बैंक अधिकारियों ने स्वयं कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि 2001 से 2006 के बीच कल्याण बनर्जी आसनसोल दक्षिण से विधायक थे। सूत्रों के मुताबिक, उस दौरान, अन्य विधायकों के साथ, उनके नाम पर एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की विधानसभा की उप-शाखा में एक बैंक खाता खोला गया था।
यह भी पढ़ें: मंदिर से गायब हुईं सोने-चांदी से बनी छिपकलियां? पूरा माजरा क्या है?
बैंक खाते में जमा होती थी विधायक निधि
विधायक के रूप में कल्याण बनर्जी के सभी भत्ते इसी बैंक खाते में जमा किए जाते थे। कल्याण बनर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से सांसद हैं। बनर्जी ने कहा कि इस पुराने खाते में लंबे समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, जिससे यह एक निष्क्रिय खाता बन गया है। आरोप है कि धोखेबाजों ने पैसे ऐंठने के लिए इस खाते का फायदा उठाया। कल्याण बनर्जी का इस समय मुख्य बैंक खाता कोलकाता की एसबीआई की कालीघाट ब्रांच में है।
यह भी पढ़ें: आजम खान से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- ये मिलाप हमारी साझा विरासत
सांसद ने किया दावा
सांसद ने दावा किया है कि हाई कोर्ट ब्रांच के मैनेजर ने गुरुवार को उन्हें फोन करके इस धोखाधड़ी की जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि सांसद कल्याण बनर्जी की तस्वीर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके निष्क्रिय खाते से 56 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए और बाद में पूरी रकम निकाल ली गई।
