तमिलनाडु से बहुत ही भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां कक्षा 12वीं का एक छात्र अपनी मां की अचानक मौत के कुछ ही घंटों बाद बोर्ड की परीक्षा देने स्कूल गया। एग्जाम देने से पहले सुनील कुमार ने मृतक मां के चरणों में अपना हॉल टिकट रखा और फूट-फूट कर रोने लगा।

 

फिर हाथ जोड़कर अपनी मां को प्रणाम भी किया। वहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने उसे सांत्वना दी और उसके साथ एग्जाम सेंटर तक गए और उसे याद दिलाय कि उसकी मां हमेशा से चाहती थी कि वह सफल हो। 

 

यह भी पढ़ें: आशा कार्यकर्ताओं को लेकर केंद्र और केरल के बीच क्या है विवाद की जड़?

3 मार्च को एग्जाम और उसी दिन मां की हुई मृत्य

दरअसल, तिरुनेलवेली जिले के वल्लियुर के सुनील कुमार का बोर्ड एग्जाम 3 मार्च से शुरू था और एग्जाम से कुछ घंटों पहले ही उसकी मां की हृदय रोग से मौत हो गई। सुनील के पिता कृष्णमूर्ति की भी छह साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद सुबलक्ष्मी ने अपने बेटे सुनील और बेटी यासिनी को अकेले ही पाला। मां की मौत से आहत सुनील को रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने एग्जाम देने के लिए प्रोत्साहित किया।  

 

 

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण तय, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

सीएम स्टालिन ने शेयर की तस्वीर

राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश की टीम ने सुनील से बात की और उन्हें मदद की पेशकश की। मंत्री के कार्यालय के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'हमने उन्हें एक भाई की तरह आश्वासन दिया कि मंत्री उनके साथ हैं और उन्हें वह सारी सहायता मिलेगी जिसकी उन्हें जरूरत है।' मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एक्स पर सुनील की मां को प्रणाम करने वाली तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'यह तमिल समुदाय है! शिक्षा हमारे जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है!' बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी।