जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शोपियां जिले में चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाईब्रिड आतंकियों- इरफान और उजैर को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से दो AK-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 जिंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, नकदी, मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच और आधार कार्ड बरामद किए हैं।

 

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पकड़ने के लिए 44RR, 178 बटालियन CRPF और SOG शोपियां ने बसकुचन इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पास के एक बाग में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो हाइब्रिड आतंकी- इरफान बशीर और उजैर सलाम ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई।

 

यह भी पढ़ें: 2 दिन, 4 राज्य और करोड़ों के प्रोजेक्ट; क्या है PM मोदी का एजेंडा?

 

आतंकियों के कब्जे से बरामद सामग्री:

2 AK-56 राइफलें

2 हैंड ग्रेनेड

5400 नकद

1 मोबाइल फोन

1 स्मार्टवॉच

2 बिस्किट के पैकेट

1 आधार कार्ड

 

 

यह भी पढ़ें: PAK सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल क्यों टली? पंजाब ने दी नई तारीख

बसकुचन में ऑपरेशन की बड़ी सफलता

बसकुचन में एक बड़ी ऑपरेशनल सफलता के तहत सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इलाके को प्रभावी ढंग से घेरने के बाद, पास के एक बगीचे में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। सुरक्षा बलों की कार्रवाई के चलते दो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हाइब्रिड आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

 

यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा था। उस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के मुख्य क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। इस महीने की शुरुआत में भी आतंकवाद विरोधी अभियानों में उल्लेखनीय सफलता मिली थी। शोपियां के केलर इलाके और पुलवामा के त्राल के नादर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे दोनों ही घटनाओं में तीन-तीन आतंकी ढेर किए गए।