logo

ट्रेंडिंग:

2 दिन, 4 राज्य और करोड़ों के प्रोजेक्ट; क्या है PM मोदी का एजेंडा?

पीएम मोदी दो दिन में 4 राज्यों का दौरा करेंगे। इनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

pm modi

पीएम मोदी। (Photo Credit: X@bjp4india)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार और शुक्रवार को 4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे की शुरुआत सिक्किम से होगी। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। 


पीएम मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे सिक्किम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। यहां के कार्यक्रम के बाद शाम को बिहार पहुंचेंगे। बिहार में शुक्रवार को पीएम मोदी की एक रैली भी होनी है। सबसे आखिरी में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर जाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें-- हाईवे, रेल और किसानों को सौगात; मोदी कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

क्या है पीएम मोदी का एजेंडा?

  • सिक्किमः प्रधानमंत्री मोदी 'सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है' कार्यक्रम में भाग लेंगे। सिक्किम को राज्य बने 50 साल पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग के सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे, गंगटोक जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा आदि शामिल हैं। सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।
  • पश्चिम बंगालः अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है। इसके अलावा न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्‍ल्‍यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों को सीएनजी उपलब्ध कराने का भी लक्ष्‍य है।

यह भी पढ़ें: समय और पैसा बचेगा, भारत के लिए कितना खास है कालादान प्रोजेक्ट?

  • बिहारः पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। प्रधानमंत्री 1,410 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे। 30 मई को प्रधानमंत्री काराकाट में 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, चरण-II (3x800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, पीएम मोदी NH-119A के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (NH-319B) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (NH-119D) को छह लेन का बनाने और बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। करीब 5,520 करोड़ रुपए लागत वाले NH-22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 1,330 करोड़ रुपए की लागत वाली सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • उत्तर प्रदेशः पीएम मोदी 2,120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन करेंगे। गौतम बुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के सेक्टर 28 में 220 केवी सबस्टेशन की आधारशिला रखेंगे। वह ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 और इकोटेक-10 में 320 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 132 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। कानपुर में 8,300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 660 मेगावाट की पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन परियोजना और घाटमपुर थर्मल पावर परियोजना की 9,330 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली तीन 660 मेगावाट की इकाइयों का भी उद्घाटन करेंगे। कानपुर के बिंगवान में 290 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 40 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें-- भारत में बनेंगे 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, क्या होगा खास? सबकुछ जानिए

मनीष कश्यप बोले- PM की रैली में न जाएं

बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी की 30 मई को बिक्रमगंज में रैली भी होनी है। इसे लेकर बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने लोगों से पीएम मोदी की इस रैली में न जाने की अपील की है। मनीष कश्यप ने लोगों से अपील की है कि इसमें भीड़ बनकर मत जाइए। जब पीएम की एक रैली फ्लॉप होगी तब उन्हें बिहार की समस्याएं समझ आएंगी और बिहार में विकास होगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पीएम मोदी की रैली में पैसे देकर भीड़ जुटाई जाती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap