एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री को मराठी नहीं बोलने पर धमकाया गया। पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया पर पूरी आपबीती बयां की। उसका आरोप है कि साथी महिला यात्री ने मराठी नहीं बोलने पर धमकाया। जब उसने कहा कि यह क्या बदतमीजी है तो महिला ने कथित तौर पर कहा, 'मुंबई उतर जाओ, मैं तुम्हें बदतमीजी का मतलब बताऊंगी।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 23 अक्टूबर की है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI676 कोलकाता से मुंबई जा रही थी। इसमें कंटेंट क्रिएटर माही खान भी सवार थे। सोशल मीडिया पर उन्हें माहिनर्जी के नाम से जाना जाता है।
कंटेंट क्रिएटर का आरोप है कि साथी महिला यात्री ने मराठी बोलने को कहा, जब मैंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती तो उन्होंने धमकी दी। वायरल वीडियो में भी महिला कह रही है कि तुम मुंबई जा रहे हो तो तुम्हें मराठी आनी चाहिए। जब मैंने पूछा- ये क्या बदतमीजी है? तो उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें दिखाती हूं कि बदतमीज़ी क्या होती है।'
यह भी पढ़ें: 'SI ने 4 बार मेरा रेप किया', महिला डॉक्टर ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान
कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घटना से जुड़ा एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इसमें कहा, 'मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो। आज एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या Al676 पर एक महिला ने मुझसे यही कहा, जब मैंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती। ऐसा 2025 में हुआ है। एक ऐसे देश में जो गर्व से 'विविधता में एकता' कहता है। वह (महिला) सीट 16A पर बैठी और चिल्लाने लगी कि मुझे मराठी में बोलना होगा क्योंकि मैं मुंबई जा रही हूं।' जब मैंने शांति से पूछा, 'क्या बदतमीज़ी है ये?' तो उसने कहा, 'मैं तुम्हें दिखाती हूं कि बदतमीज़ी क्या होती है।'
यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी गई तब जागा प्रशासन, कार्बाइड गन पर बवाल की पूरी कहानी
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया, क्योंकि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह उस मानसिकता के बारे में है, जो खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। किसी भी यात्री को सिर्फ दूसरी भाषा बोलने के लिए असुरक्षित या अपमानित महसूस नहीं कराना चाहिए।' उन्होंने एयर इंडिया से ऐसे यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
